कोलकाता के कॉलेज में मोनोजीत मिश्रा का कितना खौफ, स्टूडेंट्स ने सुनाए दहशत के 10 किस्से

Kolkata Gangrape case: कोलकाता के लॉ कॉलेज में स्टूडेंट से गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित स्टूडेंट अब खुलकर उसकी करतूतों का पिटारा खोल रहे हैं. आइए बताते हैं, कॉलेज में मोनोजीत के टेरर की 10 बड़ी बातें-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कोलकाता में लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप का आरोपी है मोनोजीत मिश्रा.
  • कॉलेज में मोनोजीत से छात्राएं काफी डरती थीं, वह सभी से बदतमीजी करता था.
  • मोनोजीत लड़कियों की फोटो-वीडियो को मॉर्फ कर वॉट्सएप पर शेयर करता था.
  • मोनोजीत की दादागीरी इतनी थी कि कॉलेज के टीचर भी बोलने से डरते थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कोलकाता गैंगरेप (Kolkata Gangrape) के मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा (Manojit Mishra) को लेकर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप मामले में उसकी गिरफ्तारी के बाद पीड़ित स्टूडेंट्स अब खुलकर उसकी करतूतों का पिटारा खोल रहे हैं. एनडीटीवी से बातचीत में भी स्टूडेंट्स ने मोनोजीत के खौफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. मोनोजीत की एक दोस्त और जानकार ने भी उसके बारे में कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं. आइए बताते हैं, कॉलेज में मोनोजीत के टेरर की 10 बड़ी बातें-

1. मोनोजीत के बैचमेट रहे तितास मन्ना ने NDTV से बातचीत में बताया है कि मोनोजीत हर किसी से बदतमीजी करता था, चाहे स्टूडेंट हो, टीचर हो या प्रिंसिपल. ऐसे में लड़कियां उससे काफी डरती थीं.

2. कई लड़कियों ने खुद बताया कि मोनोजीत के कैंपस में वापस आने से कॉलेज का माहौल बहुत खराब हो गया था. उसकी नजरें इतनी गंदी थीं कि लड़कियां उसे देखकर खौफ से बेचैन हो जाती थीं.

Advertisement
3. मोनोजीत की एक दोस्त ने बताया कि पूरे कॉलेज में उसका टेरर था. वो लड़कियों की फोटो या वीडियो लेकर मॉर्फ्ड करता और फिर कॉलेज के वॉट्सएप ग्रुप में डाल देता था. उसके खौफ से कई स्टूडेंट्स ने कॉलेज जाना छोड़ दिया था.

4. लड़कियां ही नहीं, लड़के भी मोनोजीत से डरते थे. वह कॉलेज में दादागिरी करता था. उन्हें धमकाता था, परेशान करता था. उसका खौफ इतना था कि कॉलेज के टीचर्स भी उसके सामने जुबान नहीं खोल पाते थे.

Advertisement

5. बताया गया कि 2012 में कॉलेज में दाखिला लेने के अगले साल ही मोनोजीत को आपराधिक गतिविधियों के कारण निकाल दिया गया था. ऐसा कई बार हुआ. उस पर हत्या की कोशिश का मामला भी दर्ज हुआ. लेकिन 2017 में वह फिर वापस आ गया था.

Advertisement

6. कॉलेज स्टाफ के रूप में मोनोजीत की वापसी से कई छात्र नाखुश थे. उन्होंने इसका विरोध भी किया. अधिकारियों को उसके पिछले ट्रैक रिकॉर्ड के बारे में भी बताया. कहा कि लड़कियों के लिए उसका कॉलेज में लौटना ठीक नहीं है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. 

Advertisement
7. मोनोजीत कॉलेज में लड़कियों का पीछा करता था, उनसे मारपीट भी करता था. कई लड़कियों ने इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. ये देखकर कई लड़कियां शिकायत ही नहीं करती थीं. 

8. कोलकाता के जिस कॉलेज में लॉ स्टूडेंट के साथ गैंगरेप हुआ, उसकी एक दीवार पर लिखा है- "Monojit dada is in our hearts (Team MM)". यह दिखाता है कि कॉलेज में उसकी कितनी तूती बोलती थी. 

9. मोनोजीत लड़कियों से अक्सर एक बात बोलता था- "तुई आमाय बिये कोरबी?" (क्या तू मुझसे शादी करेगी?). गैंगरेप की शिकार लड़की से भी उसने कथित तौर पर यही लाइन कही थी.

10. पिछले साल कोलकाता के अस्पताल में डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ था. इसमें शामिल कई स्टूडेंट्स को मोनोजीत ने डराया धमकाया था, कुछ को तो पीटा भी था. वह खुलकर कहता था कि उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा क्योंकि उसकी पहचान ऊपर के नेताओं तक है.
 

Topics mentioned in this article