कोच्चि : स्‍टेडियम की गैलरी से गिरी कांग्रेस विधायक, सिर और रीढ़ में गंभीर चोट, वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा

केरल में त्रिक्ककारा से कांग्रेस की विधायक उमा थॉमस (Uma Thomas) की हालत अब भी गंभीर है और उन्हें ‘वेंटिलेटर सपोर्ट’ पर रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
कोच्चि:

केरल में त्रिक्ककारा से कांग्रेस की विधायक उमा थॉमस (Uma Thomas) रविवार शाम को जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की गैलरी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं. उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है और उनका उपचार किया जा रहा है. लहूलुहान स्थिति में विधायक को स्वयंसेवकों और अन्य लोगों ने स्टेडियम के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. 

अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में चोटें आई हैं, साथ ही पसलियों में फ्रैक्चर के कारण फेफड़ों में आंतरिक रक्तस्राव हो रहा है.

वेंटिलेटर सपोर्ट' पर हैं कांग्रेस विधायक

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि विधायक की हालत अब भी गंभीर है और उन्हें ‘वेंटिलेटर सपोर्ट' पर रखा गया है.

सूत्रों ने बताया कि स्टेडियम की ‘वीआईपी गैलरी' से लगभग 15 फुट की ऊंचाई से गिरने के बाद कथित तौर पर उनका सिर जमीन पर जा लगा.

सूत्रों ने बताया कि उमा थॉमस एक नृत्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं, जिसका उद्घाटन संस्कृति मामलों के मंत्री साजी चेरियन द्वारा किया जाना था.

विपक्ष के नेता वीडी सतीशन पहुंचे अस्‍पताल 

अस्पताल पहुंचे उद्योग मंत्री पी राजीव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एक विशेषज्ञ टीम जल्द ही अस्पताल के चिकित्सकों के साथ मिलकर उपचार करेगी.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एक विशेषज्ञ चिकित्सा टीम उमा थॉमस की स्वास्थ्य स्थिति का आकलन करेगी.

विपक्ष के नेता वी डी सतीशन भी अस्पताल पहुंचे और कहा कि उनकी प्राथमिकता घायल विधायक के लिए तत्काल उचित चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करना है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी हालत स्थिर है.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Navratri 2025: गरबे पर क्यों मचा है सियासी तूफ़ान? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article