केएमसी चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस उम्मीदवार खुद पर हुए हमले को लेकर पहुंचे कोर्ट, मांगी पुलिस सुरक्षा

रबी साहा ने दावा किया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की और घटना का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोलकाता नगर निगम चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के उम्मीदवार पहुंचे कोर्ट ( प्रतीकात्मक फोटो )
कोलकाता:

हाल में संपन्न कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने मतदान समाप्त होने के बाद उन पर कथित हमले और पुलिस सुरक्षा के लिए बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय से विशेष अनुमति याचिका दायर करने का अनुरोध किया. कोलकाता नगर निगम के 19 दिसंबर को चुनाव के लिए वार्ड नंबर 16 से कांग्रेस प्रत्याशी, रबी साहा ने दावा किया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की और घटना का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा ने उन्हें इस संबंध में एक याचिका दायर करने की अनुमति दी. साहा के वकील ने कहा कि याचिका दायर करने के बाद मामले में बृहस्पतिवार को अदालत सुनवाई कर सकती है. साहा के वकील ने दावा किया कि पुलिस ने प्रकरण के बाद आवश्यक कार्रवाई नहीं की.

"न दैन्यं न पलायनम्"- उत्तराखंड चुनाव से पहले कांग्रेस नेता हरीश रावत ने निकाली भड़ास

साथ ही कहा कि वह अदालत से पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने और साहा को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश देने का अनुरोध करेंगे. चुनावों के लिए मतगणना मंगलवार को हुई थी, जिसमें सत्तारूढ़ टीएमसी ने 134 सीटों पर कब्जा कर 144 सदस्यीय केएमसी पर नियंत्रण हासिल कर लिया था, और जीत की हैट्रिक लगाई. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Update: Shinde, Ajit Pawar...महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा, जानिए अंदर की खबर
Topics mentioned in this article