किसिंग वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक में 8 स्‍टूडेंट्स को हिरासत में लिया गया : पुलिस

आरोपियों में एक 17 साल का किशोर भी शामिल हैं जिसमें वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
बेंगलुरू:

कर्नाटक के मेंगलुरू में दो कॉलेज स्‍टूडेंट्स के किसिंग के वायरल हुए वीडियो ने 8 स्‍टूडेंट्स की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सेंट एलॉयसियस कॉलेज के आठ स्‍टूडेंट्स को हिरासत में लिया गया है ओर जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट में पेश किया गया है. पुलिस के अनुसार, यह वीडियो करीब छह माह पहले फिल्‍माया गया था लेकिन हाल ही में अपलोड किया गया है. इस किसिंग वीडियो में नजर आ रही लड़की ने पुलिस में की गई शिकायत में यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है जिसके बाद इन किशोरों को आरोपित किया गया. यह लड़की वीडियो में नजर आ रही दो लड़कियों में से एक है, वीडियो को कथित तौर पर मेंगलुरू में लाइट हाउस हिल रोड के करीब एक अपार्टमेंट में फिल्‍माया गया था.  

लड़की ने पुलिस को बताया है कि वह उस अपार्टमेंट के लड़कों को जानती थी और उनमें से एक के साथ उसके शारीरिक संबंध थे .लड़की ने बताया कि दूसरे लड़के इस वीडियो का इस्‍तेमाल कर उसके ब्‍लैकमेल कर रहे थे. आरोपियों में एक 17 साल का किशोर भी शामिल हैं जिसमें वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया. जानकारी के अनुसार, ये छात्र फरवरी में एक अपार्टमेंट में एकत्रित हुए थे और किस जाहिर तौर पर 'ट्रुथ आर डेयर' गेम का हिस्‍सा था. वीडियो में एक लड़के और एक लड़की को दिखाया गया था, दोनों यूनिफार्म में किस करते नजर आ रहे हैं जबकि दोस्‍त उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार, उसकी जांच में खुलासा हुआ है कि आठों लड़कों ने इस दौरान ली गई वीडियो क्लिप्‍स का इस्‍तेमाल कर दो लड़कियों का कई बार यौन उत्‍पीड़न किया

राज्‍य के पुलिस कमिश्‍नर एन शशि कुमार ने कहा कि हम जांच को तार्किक अंत (logical end) तक लेकर जाएंगे. कॉलेज प्रबंधन को स्‍टूडेंट्स की गतिविधियों  पर  निगरानी रखनी चाहिए और गंभीर अनुशासनहीनता और कदाचार के के ऐसे मामले पुलिस की जानकारी में लाना चाहिए. POCSO और आईटी एक्‍ट की विभिन्‍न धाराओं के तहत तीन अलग केस भी इन 8 स्‍टूडेंट्स के खिलाफ दर्ज किए गए हैं. पुलिस का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन को इस घटना के बारे में पता था लेकिन उसने इसकी जानकारी नहीं दी.   

Advertisement

* द्रौपदी मुर्मू की जीत में हुई क्रॉस वोटिंग ने खोली विपक्षी एकता की पोल
* दिल्ली के LG ने केजरीवाल सरकार की शराब नीति की CBI जांच की सिफारिश की
* सीएम योगी से मुलाकात के बाद राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा वापस लिया

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: अपने नागरिकों को कैसे ढाल बना रहा PAK? सेना ने किया पर्दाफाश | MEA Briefing
Topics mentioned in this article