प्रक्रिया का पालन नहीं किया...; NHRC चेयरमैन की नियुक्ति पर कांग्रेस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अगले अध्यक्ष के चयन पर चर्चा करने के लिए पीएम मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे की हाल ही में मुलाकात हुई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संग राहुल गांधी
नई दिल्ली:

NHRC चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी ने असहमति पत्र दिया है. दोनों दिग्गज नेताओं ने नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाया है. दोनों नेताओं ने कहा कि बैठक में नाम पहले से तय थे और प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. चेयरमैन के लिए दोनों नेताओं ने जस्टिस रोहिंगटन फली नरीमन और जस्टिस के एम जोसेफ का नाम सुझाया था, जिसे अस्वीकार कर दिया गया.

असहमति पत्र में लगाया ये आरोप

NHRC सदस्यों के तौर जस्टिस एस मुरलीधर और जस्टिस अकील अब्दुल हमीद कुरैशी का नाम सुझाया था. दोनों नेताओं ने अपने असहमति पत्र में आरोप लगाया कि नियुक्ति कमिटी में बहुमत के आधार पर फ़ैसला हुआ न कि सहमति के आधार पर. 18 दिसंबर को नियुक्ति कमिटी की बैठक हुई थी. बैठक के बाद सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी रामासुब्रमण्यन को चेयरमैन नियुक्त किया गया है.

राहुल और खरगे की पीएम संग मुलाकात

कमिटी में पीएम, लोकसभा अध्यक्ष, गृह मंत्री, राज्यसभा के उपसभापति के अलावा लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता सदस्य होते हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संसद में विपक्ष के नेता के रूप में उस समिति के सदस्य हैं जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री करेंगे. पिछले दिनों एक बैठक हुई थी. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अगले अध्यक्ष के चयन पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कीं थी.

Featured Video Of The Day
Pakistan Airstrike on Afghanistan: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में किए हवाई हमले, 15 लोगों की मौत