लाखों छात्रों के दिलों की धड़कन खान सर ने कर ली गुपचुप शादी, जानें उनका पहला प्यार कौन था?

अब बात करते हैं उस पहले प्यार की, जिसकी वजह से खान सर आज भी इमोशनल हो जाते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि उनका पहला और सच्चा प्यार था – इंडियन आर्मी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

बिहार में लाखों छात्रों के दिलों की धड़कन – खान सर. हाल ही में उन्होंने चुपचाप शादी कर ली, लेकिन क्या आप जानते हैं उनका पहला प्यार कौन था? आइए जानते हैं ये सच्चाई उसी शख्स की जुबानी, जिसकी कहानियों से क्लासरूम में जान आ जाती है. खान सर अब शादीशुदा हैं. उन्होंने खुद अपने छात्रों के सामने ये बात एक क्लास के दौरान बताई. उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव का ज़िक्र करते हुए कहा कि  मैंने उस समय ही शादी कर ली और सबसे पहले ये बात तुम लोगों को बता रहा हूं. 6 जून को उन्होंने अपने छात्रों के लिए भोज का भी आयोजन किया है. वेडिंग कार्ड में उनकी दुल्हन का नाम लिखा है – A.S. Khan. मगर दिलचस्प बात ये है कि खुद खान सर का पूरा नाम आज भी रहस्य ही बना हुआ है.

अब बात करते हैं उस पहले प्यार की, जिसकी वजह से खान सर आज भी इमोशनल हो जाते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि उनका पहला और सच्चा प्यार था – इंडियन आर्मी. राज शमनी के पोडकास्ट में खुद खान सर ने माना था कि वो बचपन से ही वो फौज में जाना चाहते थे, अपने बड़े भाई की तरह देश की सेवा करना उनका सपना था. एग्जाम भी दिया, लेकिन अफ़सोस... मेडिकल टेस्ट में सफल नहीं हो पाए. आज भी अगर हमें मौका मिल जाए तो सब कुछ छोड़ कर इंडियन आर्मी में चले जाएंगे. 

खान से अपनी क्लास में जब शादी की जानकारी दी. तब भी उन्होंने ये बात कबूली थी. जो भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए शादी नहीं करना चाह रहे थे. उनका मन हुआ कि सेना में जाकर पहले पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दूं...फिर शादी करूंगा...लेकिन लोकलाज और परिवार की मान मर्यादा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बहुत ही रिजर्व तरीके से शादी कर ली...और अब जब तनाव खत्म हो  गया है तो वो धूमधाम से रिस्पेशन दे रहे हैं. 

Advertisement

आर्मी में ना जा पाने का दर्द उन्होंने कभी दिल से निकाला नहीं, लेकिन उसी जुनून को उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में झोंक दिया. कुछ छात्रों के साथ पटना में कोचिंग शुरू की और आज उनके वीडियो करोड़ों छात्रों के लिए उम्मीद बन चुके हैं. खान सर सरल जीवन जीना पसंद करते हैं. वो गायों से बहुत प्यार करते हैं पटना में गौशालाएं बनवाई हैं, छात्रों के लिए लाइब्रेरी खोली है. 

Advertisement