संसद का विशेष सत्र सोमवार (18 सितंबर) से शुरू हो चुका है, जो 22 सितंबर तक चलेगा. इस बीच आज केंद्रीय मंत्रिमंडल (Modi Cabinet Meeting) की बैठक हुई. करीब डेढ़ घंटे तक चली इस मीटिंग में लिए गए फैसलों पर मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई. ऐसी अटकलें हैं कि कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं या अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण, एक राष्ट्र एक चुनाव और यहां तक कि देश का नाम बदलने तक कुछ भी मंजूरी दी जा सकती है.
मीटिंग से पहले वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. गोयल और जोशी का अब पीएम मोदी से मिलने का कार्यक्रम है. रविवार को सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से विशेष सत्र में चर्चा के लिए लाए जाने वाले आठ विधेयकों की सूची विपक्ष को दी गई. चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति का विवादास्पद विधेयक, जिसे पहले एजेंडे का हिस्सा माना जा रहा था; इसे विपक्ष के विरोध के बीच ड्रॉप कर दिया गया.
पीएम मोदी ने जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के समय का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने नेतृत्व में देश को नई दिशा दी है. आज उनकी उपलब्धियों को उजागर करने का अवसर है.
ये भी पढ़ें:-
73 साल के हुए पीएम मोदी, पिछले 5 साल में ऐसे मनाया अपना जन्मदिन
"आर्टिकल 370, जीएसटी, वन रैंक-वन पेंशन": PM मोदी ने संसद में पास प्रमुख बिलों का किया जिक्र