केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, फैसलों के बारे में नहीं दी गई जानकारी

संसद के विशेष सत्र से पहले 18 सितंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में पीएम मोदी और अन्य मंत्री शामिल हुए. बैठक में क्या फैसले लिए गए, इसकी ब्रीफिंग नहीं की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मंत्रिमंडल की बैठक बुलाने से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंत्रियों के संग एक मीटिंग की.
नई दिल्ली:

संसद का विशेष सत्र सोमवार (18 सितंबर) से शुरू हो चुका है, जो 22 सितंबर तक चलेगा. इस बीच आज केंद्रीय मंत्रिमंडल (Modi Cabinet Meeting) की बैठक हुई. करीब डेढ़ घंटे तक चली इस मीटिंग में लिए गए फैसलों पर मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई. ऐसी अटकलें हैं कि कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं या अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण, एक राष्ट्र एक चुनाव और यहां तक ​​कि देश का नाम बदलने तक कुछ भी मंजूरी दी जा सकती है.
 

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाने से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंत्रियों के संग एक मीटिंग की. यह मीटिंग संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के कमरे में बुलाई गई. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में मंत्री प्रह्लाद जोशी, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन शामिल हुए.

मीटिंग से पहले वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. गोयल और जोशी का अब पीएम मोदी से मिलने का कार्यक्रम है. रविवार को सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से विशेष सत्र में चर्चा के लिए लाए जाने वाले आठ विधेयकों की सूची विपक्ष को दी गई. चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति का विवादास्पद विधेयक, जिसे पहले एजेंडे का हिस्सा माना जा रहा था; इसे विपक्ष के विरोध के बीच ड्रॉप कर दिया गया.

वहीं, पुरानी संसद में सोमवार को संसद की कार्यवाही का आखिरी दिन रहा. पीएम मोदी ने पुराने भवन में 50 मिनट का आखिरी भाषण दिया. पीएम ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्रियों को याद करते हुए कहा- "ये वो सदन है, जहां पंडित नेहरू का स्ट्रोक ऑफ मिडनाइट की गूंज हम सबको प्रेरित करती है. इंदिरा गांधी के नेतृत्व में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम का आंदोलन भी इसी सदन ने देखा था."

पीएम मोदी ने जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के समय का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने नेतृत्व में देश को नई दिशा दी है. आज उनकी उपलब्धियों को उजागर करने का अवसर है.

ये भी पढ़ें:-

73 साल के हुए पीएम मोदी, पिछले 5 साल में ऐसे मनाया अपना जन्मदिन

"आर्टिकल 370, जीएसटी, वन रैंक-वन पेंशन": PM मोदी ने संसद में पास प्रमुख बिलों का किया जिक्र

Featured Video Of The Day
China में आया नया वायरस, Volodymyr Zelensky ने की Donald Trump की तारीफ |Top 10 International