केरल के कासरगोड जिले में एक शराबी दुकानदार ने बदला लेने के लिए 32 साल की युवती को आग के हवाले कर दिया, जिसमें झुलस कर उनकी मौत हो गई. घटना 8 अप्रैल दोपहर करीब 3.30 बजे की है. दरअसल, पीड़िता सी रमिथा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी रामामृतम शराब पीकर लोगों को परेशान करता है. रमिथा और रामामृतम दोनों बेदादुका गांव में एक ही इमारत में दुकान मालिक के रूप में काम करते थे. दोनों की अलग-अलग दुकान थी. पीड़िता जहां किराने की दुकान चलाती थी, वहीं आरोपी उसकी दुकान की बगल में फर्नीचर की दुकान चलाता था.
अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद बिल्डिंग मालिक ने रामामृतम से दुकान खाली करने को कहा था. इससे नाराज रामामृतम ने 8 अप्रैल को अपनी किराने की दुकान में बैठी रमिथा पर थिनर की बोतल उड़ेल दी और उसे आग लगा दी.
इस दौरान रमिथा के पड़ोसी सजीथा पुरुषोत्तम दुकान के पास ही थे. उन्होंने अन्य निवासियों के साथ मिलकर रमिथा को कान्हागढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया और फिर बाद में उन्हें मंगलुरु के एक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया. अधिकारियों ने बताया कि वह 50 प्रतिशत से अधिक जल गयी है. पीड़िता की इलाज के दौरान ही मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु निवासी आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि उसे हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.