केरल में शराबी दुकानदार ने 32 साल की युवती को थिनर फेंककर जलाया

अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद बिल्डिंग मालिक ने रामामृतम से दुकान खाली करने को कहा था. इससे नाराज रामामृतम ने 8 अप्रैल को अपनी किराने की दुकान में बैठी रमिथा पर थिनर की बोतल उड़ेल दी और उसे आग लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केरल में शराबी दुकानदार ने 32 साल की युवती को थिनर फेंककर जलाया

केरल के कासरगोड जिले में एक शराबी दुकानदार ने बदला लेने के लिए 32 साल की युवती को आग के हवाले कर दिया, जिसमें झुलस कर उनकी मौत हो गई. घटना 8 अप्रैल दोपहर करीब 3.30 बजे की है. दरअसल, पीड़िता सी रमिथा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी रामामृतम शराब पीकर लोगों को परेशान करता है. रमिथा और रामामृतम दोनों बेदादुका गांव में एक ही इमारत में दुकान मालिक के रूप में काम करते थे. दोनों की अलग-अलग दुकान थी. पीड़िता जहां किराने की दुकान चलाती थी, वहीं आरोपी उसकी दुकान की बगल में फर्नीचर की दुकान चलाता था.

अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद बिल्डिंग मालिक ने रामामृतम से दुकान खाली करने को कहा था. इससे नाराज रामामृतम ने 8 अप्रैल को अपनी किराने की दुकान में बैठी रमिथा पर थिनर की बोतल उड़ेल दी और उसे आग लगा दी.

इस दौरान रमिथा के पड़ोसी सजीथा पुरुषोत्तम दुकान के पास ही थे. उन्होंने अन्य निवासियों के साथ मिलकर रमिथा को कान्हागढ़ जिला अस्पताल पहुंचाया और फिर बाद में उन्हें मंगलुरु के एक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया. अधिकारियों ने बताया कि वह 50 प्रतिशत से अधिक जल गयी है. पीड़िता की इलाज के दौरान ही मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु निवासी आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि उसे हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

Featured Video Of The Day
Breaking News: Election Commission का बड़ा एलान, West Bengal, Assam, Kerala समेत 10 राज्यों में SIR!
Topics mentioned in this article