केरल: राहुल गांधी ने छात्राओं को सिखाए मार्शल ऑर्ट के गुर, बोले-पुरुषों से ज्‍यादा ताकतवर हैं महिलाएं लेकिन..

कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने के लिए केरल के दो दिनों के दौरे पर हैं. राज्य में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव (Kerala Assembly Polls) होने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Kerala Polls 2021: छात्राओं को मार्शल आर्ट के गुर सिखाते हुए राहुल गांधी
कोच्चि:

Kerala Assembly Elections 2021: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं कहीं अधिक ताकतवर हैं, लेकिन वे नहीं जानती हैं कि उनकी शक्ति कैसे काम करती है.केरल में स्वायत्त संस्थान, सेंट टेरेसाज कॉलेज फॉर वूमन में सोमवार को छात्राओं से संवाद करते हुए राहुल ने उन्हें आंतरिक शक्तियों को एकजुट करने के बारे में ‘मार्शल आर्ट' की एक बुनियादी जानकारी दी.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं आपको एक राज की बात बताता हूं, जो पुरुष आपको कभी नहीं बताएंगे. वे आपको ठग रहे हैं. महिलाएं नहीं समझती हैं कि उनकी शक्ति कहां से आती हैं. और यह सशक्तिकरण का मूल तत्व है.''कॉलेज के अध्यापकों के मुताबिक, जब एक छात्रा ने वायनाड से सांसद (राहुल गांधी) को महिलाओं के लिए उपयोगी आत्म रक्षा के कुछ गुर दिखाने का अनुरोध किया, तब उन्होंने छात्राओं को ‘मार्शल आर्ट' के बारे में बताया, जिसके जरिए वे अपनी रक्षा कर सकती हैं. 

केरल चुनाव : LDF ने जारी किया घोषणापत्र, गृहणियों को 'पेंशन' देने का वादा

राहुल ने छात्राओं को ‘मार्शल आर्ट' की कुछ तकनीक प्रदर्शित करने के बाद उनसे अपनी आंतरिक शक्तियों को उस दौरान एकजुट करने को कहा. उन्होंने कहा, ‘‘समाज आपको आघात पहुंचाने जा रहा है. भारत में समाज आपसे बहुत बुरा सलूक करता है. यह हर दिन आपको अपमानित करता है. यह आपको वह नहीं करने देता, जो आप करना चाहती हैं. ''राहुल ने कहा, ‘‘यह आप पर हमले करता है. इसलिए, आपको अपने अंदर की शक्ति को एकजुट करना होगा. इसके लिए आपको उस ताकत को समझना पड़ेगा जो आपको चोट पहुंचाती है और फिर उपयुक्त रूप से डट कर मुकाबला करना पड़ेगा. ''

'पूरी तरह से सहमत नहीं, लेकिन...' बीजेपी पर NDTV से बोले केरल के सीएम प्रत्याशी ई श्रीधरन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने के लिए केरल के दो दिनों के दौरे पर हैं. राज्य में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव (Kerala Assembly Polls) होने हैं.राहुल ने महिलाओं से कहा कि उन्हें इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि वे कम ताकतवर हैं.  उन्होंने कहा, ‘‘समाज आपको इस बारे में सहमत करने की कोशिश करेगा कि आप कम ताकतवर हैं. यह नहीं मानिए.'' हालांकि, उन्होंने महिलाओं को अपनी शक्तियों का दुरूपयोग नहीं करने की भी सलाह दी.राहुल ने आगाह करते हुए कहा, ‘‘जब आप यह महसूस कर लेंगी कि आप कहीं अधिक ताकतवर हैं, तब इसके दुरूपयोग की प्रवृत्ति भी आएगी.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: PM Modi दोपहर एक बजे NAMO APP के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे
Topics mentioned in this article