केरल में 13 साल का बच्चा चला रहा था कार, वीडियो वायरल होते ही पिता पर हो गई FIR

पुलिस ने बताया कि नौशाद पहले भी एक वीडियो में अपने बेटे को कार की छत पर बैठाकर गाड़ी चलाते दिखा था. लेकिन वह घटना उसके घर के परिसर के अंदर हुई थी, इसीलिए मामला दर्ज नहीं हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केरल में नाबालिग का कार चलाते वीडियो वायरल. (सांकेतिक फोटो)
कोझिकोड:

केरल में 13 साल के नाबालिग का सड़क पर कार चलाए जाने का वीडियो वायरल (Kerala Minor Driving Video Viral) होने के बाद पुलिस ने उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वीडियो में लड़का एक इनोवा कार चलाते हुए दिखाई देता है.  बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर केरल जिले के चेक्कियाड इलाके में उसके घर के पास रिकॉर्ड किया गया था. 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो पिछले साल अक्टूबर में सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था, लेकिन पुलिस को हाल ही में इसकी जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि इसके बाद इस हफ्ते मामले में कार्रवाई की गई. लड़के के  पिता की पहचान 37 साल के नौशाद के रूप में हुई है. 

पुलिस अधिकारी ने कहा,"आरोपी ने अक्टूबर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. किसी ने हाल ही में हमारे ‘शुभयात्रा' पोर्टल पर यह वीडियो साझा किया जिसके बाद हमने तत्काल कार्रवाई की. यह स्पष्ट रूप से एक अपराध है."

बता दें कि 'शुभयात्रा' केरल पुलिस की एक पहल है जो यातायात नियमों के उल्लंघन की जानकारी प्राप्त करने के लिए शुरू की गई है. नाबालिग के पिता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कृत्य) और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

नाबालिग का कार चलाते वीडियो वायरल

पुलिस ने यह भी बताया कि नौशाद पहले भी एक वीडियो में नजर आया था, जिसमें वह अपने बेटे को कार की छत पर बैठाकर गाड़ी चला रहा था. वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, लेकिन चूंकि वह घटना उसके घर के परिसर के अंदर हुई थी, इसलिए तब उसके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जा सका था. 
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi फिर Road Rage से हुई शर्मसार, Holi के दिन दो लोगों ने की एक शख्स की हत्या | Hamaara Bharat