तिरुवनंतपुरम:
कांग्रेस नेता सिमी रोजबेल जॉन को रविवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. उन्होंने दावा किया था कि महिला नेताओं को आगे बढ़ने के लिए पार्टी नेताओं द्वारा ‘प्रायोजित' किए जाने की आवश्यकता होती है.
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अनुशासनात्मक कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि प्रथम दृष्टया पार्टी संतुष्ट है कि जॉन का कृत्य अनुशासन का गंभीर उल्लंघन है.
विज्ञप्ति के मुताबिक, केपीसीसी की राजनीतिक मामलों की समिति की महिला नेताओं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महिला पदाधिकारियों और कांग्रेस की महिला इकाई की प्रमुख ने संयुक्त रूप से पार्टी नेतृत्व से शिकायत की थी तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की पूर्व सदस्य जॉन के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया था.
केपीसीसी महासचिव एम लिजू ने बयान में कहा कि इसके आधार पर कांग्रेस की केरल इकाई के अध्यक्ष के. सुधाकरन ने जॉन के खिलाफ कार्रवाई की.
Featured Video Of The Day
Quran Burning: Masjid के सामने Quran जलाने वाले Salwan Momika को किसने और कहां दी मौत?