केरल : कांग्रेस ने पार्टी नेताओं की आलोचना करने वाली महिला नेता को निष्कासित किया

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अनुशासनात्मक कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि प्रथम दृष्टया पार्टी संतुष्ट है कि जॉन का कृत्य अनुशासन का गंभीर उल्लंघन है.

Advertisement
Read Time: 1 min
तिरुवनंतपुरम:

कांग्रेस नेता सिमी रोजबेल जॉन को रविवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. उन्होंने दावा किया था कि महिला नेताओं को आगे बढ़ने के लिए पार्टी नेताओं द्वारा ‘प्रायोजित' किए जाने की आवश्यकता होती है.

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अनुशासनात्मक कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि प्रथम दृष्टया पार्टी संतुष्ट है कि जॉन का कृत्य अनुशासन का गंभीर उल्लंघन है.

विज्ञप्ति के मुताबिक, केपीसीसी की राजनीतिक मामलों की समिति की महिला नेताओं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महिला पदाधिकारियों और कांग्रेस की महिला इकाई की प्रमुख ने संयुक्त रूप से पार्टी नेतृत्व से शिकायत की थी तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की पूर्व सदस्य जॉन के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया था.

केपीसीसी महासचिव एम लिजू ने बयान में कहा कि इसके आधार पर कांग्रेस की केरल इकाई के अध्यक्ष के. सुधाकरन ने जॉन के खिलाफ कार्रवाई की.

Featured Video Of The Day
PM Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिका दौरे में क्या-क्या खास?
Topics mentioned in this article