केरल के लड़के ने यूट्यूब वीडियो देखकर बनाई शराब, इसे पीने के बाद अस्पताल पहुंचा सहपाठी

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई और पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर एक मामला दर्ज किया है. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान लड़के ने बताया कि उसने अपने माता-पिता द्वारा खरीदे अंगूर का इस्तेमाल कर शराब बनाई थी. लड़के ने कहा कि उसने इसमें कोई अन्य एल्कोहोल नहीं मिलाया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सहपाठी ने शराब पीने के बाद ही उल्टी करनी शुरू कर दी
तिरुवनंतपुरम:

तिरुवनंतपुरम में 12 साल के लड़के ने यूट्यूब पर एक वीडियो को देखकर अंगूर से शराब बनाई और उसे अपने एक सहपाठी को पिला दी, जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. सहपाठी ने शराब पीने के बाद ही उल्टी करनी शुरू कर दी और उसे नजदीकी चिरायिनकीझू में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि बाद में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई और पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर एक मामला दर्ज किया है. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान लड़के ने बताया कि उसने अपने माता-पिता द्वारा खरीदे अंगूर का इस्तेमाल कर शराब बनाई थी. लड़के ने कहा कि उसने इसमें कोई अन्य एल्कोहोल नहीं मिलाया था. शराब बनाने के बाद उसने यूट्यूब पर देखे गए एक वीडिया के अनुसार इसे एक बोतल में भरा और जमीन के नीचे दबा दिया.'' पुलिस ने बताया कि लड़के की मां को पता था कि वह शराब बनाने में हाथ आजमा रहा है, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

ये भी पढ़ें: भाजपा ने विधान परिषद की रिक्त सीट के लिए दो उम्मीदवार घोषित किये

VIDEO: मीराबाई चानू ने गोल्ड जीतने के बाद NDTV से कहा - 'कॉमनवेल्थ गेम्स मेरे लिए आसान है'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia-Ukraine War खत्म? Putin-Trump की Alaska में Secret Deal, यूक्रेन को देनी होगी ये बड़ी क़ुर्बानी
Topics mentioned in this article