केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं, उन्हें बहुत परेशान किया जा रहा : दिल्ली CM की पत्नी

केजरीवाल के मामले की सुनवाई के दौरान सुनीता भी अदालत में मौजूद थीं. सुनीता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उनके शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यह अत्याचार नहीं चलेगा...जनता जवाब देगी.''- सुनीता केजरीवाल
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें ‘‘बहुत परेशान'' किया जा रहा है. केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था. बृहस्पतिवार को दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री की ईडी हिरासत एक अप्रैल तक बढ़ा दी.

केजरीवाल के मामले की सुनवाई के दौरान सुनीता भी अदालत में मौजूद थीं. सुनीता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनकी तबीयत ठीक नहीं है. उनके शर्करा स्तर (शुगर लेवल) में उतार-चढ़ाव हो रहा है. उन्हें बहुत परेशान किया जा रहा है. यह अत्याचार नहीं चलेगा...जनता जवाब देगी.''

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल की रिमांड आज खत्म हो रही थी. अरविंद केजरीवाल पेशी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे थे जहां अदालत ने उनके रिमांड को बढ़ा दिया. अदालत ने सीएम केजरीवाल को 1 अप्रैल तक ED की रिमांड में पर भेज दिया है. जांच एजेंसी की तरफ से अदालत से 7 दिनों की रिमांड मांगी गयी थी.

ईडी की ओर से एएसजी एसवी राजू और विशेष वकील जोहेब हुसैन वीसी के जरिए पेश हुए. वहीं केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता अदालत में पेश हुए. दिल्ली के मुख्यमंत्री की पेशी को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News