विमानों में बीच की सीट खाली छोड़ने से 57% तक कम होता है कोराना संक्रमण का खतरा : स्‍टडी

अनुसंधानकर्ताओं में अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के वैज्ञानिक भी शामिल थे.उन्होंने कहा कि कम दूरी के क्षेत्र में अधिक लोगों के लंबे समय तक रहने से संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्‍टडी के अनुसार, विमानों में बीच की सीट खाली छोड़कर संक्रमण का खतरा कम किया जा सकता है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

कोविड-19 (Covid-19) पर एक नए अध्ययन के अनुसार विमानों में बीच की सीट खाली रखने से यात्रियों को संक्रमण से अधिक सुरक्षा मिल सकती है.अनुसंधानकर्ताओं में अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के वैज्ञानिक भी शामिल थे.उन्होंने कहा कि कम दूरी के क्षेत्र में अधिक लोगों के लंबे समय तक रहने से संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहता है.

एयरपोर्ट्स पर सेफ्टी सिस्‍टम मामले में SC की दोटूक, 'EMAS की स्‍थापना जैसे मुद्दों का समाधान क्‍यों नहीं करते'

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि एकल और दो गलियारे वाले विमानों पर सार्स-सीओवी-2 के प्रसार को लेकर प्रयोगशाला में किये गये अध्ययन में, जिस विमान में बीच की सीट खाली छोड़ी गयी थी, उसमें यात्रियों से भरे विमान की तुलना में संक्रमण का खतरा 23 से 57 प्रतिशत कम देखा गया. स्थिति सामान्य होने पर बाद में एयरलाइन यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी से संबंधित कोविड-19 के नियम को छोड़ सकते हैं.वैज्ञानिकों ने कहा, ‘‘विमानों में बीच की सीट खाली छोड़कर सामाजिक दूरी के पालन से संक्रमण के अतिरिक्त खतरे को कम किया जा सकता है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Karnataka Breaking | श्रीराम सेने के लोगों ने किया सैलून में हमला, कहा- अनैतिक गतिविधियां चलती थीं
Topics mentioned in this article