केदारनाथ धाम की यात्रा पर लगी अस्थाई रोक, सोनप्रयाग-मुनकटिया के बीच राजमार्ग हुआ ध्वस्त

इस घटना के बाद एक केदारनाथ की यात्रा पर एक बार फिर से अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है. इतना ही नहीं राजमार्ग के ध्वस्त होने के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने रास्ता बनाकर फंसे हुए 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तराखंड में बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा फिर से रोकी गई है
  • सोनप्रयाग-मुनकटिया के बीच लैंडस्लाइड से श्रद्धालु फंसे
  • एसडीआरएफ ने 40 श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला
  • राजमार्ग के ध्वस्त होने के कारण यात्रा अस्थाई रूप से रुकी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
 नई दिल्ली:

बारिश के कारण उत्तराखंड में लगातार तबाही हो रही है और इसी बीच एक बार फिर केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. दरअसल, सोनप्रयगा-मुनकटिया के बीच लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है. इस दौरान एसडीआरएफ ने 40 श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला. जानकारी के मुताबिक सोनप्रयाग और मुनकटिया के बीच देर रात अचानक ही मलबा गिर गया था, जिसके कारण श्रद्धालु यहां फंस गए थे. 

बता दें कि इस घटना के बाद एक केदारनाथ की यात्रा पर एक बार फिर से अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है. इतना ही नहीं राजमार्ग के ध्वस्त होने के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने रास्ता बनाकर फंसे हुए 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है.

बता दें कि केदारनाथ यात्रा के दौरान हर साल ही जुलाई के महीने में इस तरह की लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इस वजह से उत्तराखंड सरकार और एसडीआरएफ और एनडीआरएफ भी हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. इतना ही नहीं कई बार बहुत अधिक बारिश या फिर लैंडस्लाइड की घटनाओं के कारण केदारनाथ यात्रा पर अस्थाई रूप से रोक भी लगाया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि श्रद्धालु खुद को इस तरह की घटनाओं से बचा सकें और सतर्क रहें. 

Featured Video Of The Day
PM Modi: Indira Gandhi को पीछे छोड़ PM मोदी बने दूसरे सबसे लंबे प्रधानमंत्री | Top Story |NDTV India