"1990 के दशक में कश्मीरी मुसलमानों को पंडितों से 50 गुना ज्यादा नुकसान हुआ": सज्जाद लोन

'द कश्मीर फाइल्स'(The Kashmir Files)  को काल्पनिक काम बताते हुए जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने मंगलवार को कहा कि फिल्म के निर्माता देश को नफरत में डुबो देंगे.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
11 मार्च को रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिर गई है. 
नई दिल्ली:

'द कश्मीर फाइल्स'(The Kashmir Files)  को काल्पनिक काम बताते हुए जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने मंगलवार को कहा कि फिल्म के निर्माता देश को नफरत में डुबो देंगे.  जबकि यह भी कह रहे हैं कि कश्मीरी मुसलमान (Kashmiri Muslims)  पंडितों से 50 गुना ज्यादा पीड़ित हैं. "कश्मीरी पंडितों के साथ अन्याय के बारे में कोई संदेह नहीं है. कश्मीरी मुसलमानों ने पंडितों की तुलना में 50 गुना अधिक पीड़ित किया है. आप सिर्फ एक समुदाय के दर्द का दस्तावेजीकरण नहीं कर सकते. हम सब इसमें एक साथ हैं. मैंने अपने ही पिता को गोलियों से खो दिया है," लोन जम्मू-कश्मीर के एक पूर्व मंत्री ने कहा.

उन्होंने आगे कहा कि 1990 के दशक में कश्मीरी मुसलमान पंडितों की तरह लाचार थे.

लोन ने कहा, "यह फिल्म एक काल्पनिक है. मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि उन्हें (विवेक अग्निहोत्री) राज्यसभा की सीट दें, नहीं तो हम नहीं जानते कि वह और क्या बनाएंगे. इन दिनों एक नया फैशन है, चाहे वह अनुपम खेर हों या वे वे सभी राज्यसभा सदस्य बनना चाहते हैं. सरकार उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाए, नहीं तो वे इस देश को नफरत और नफरत में डुबो देंगे."

उन्होंने कहा, "यहां हर किसी ने झेला है, हालांकि उन्होंने (फिल्म निर्माताओं ने) अतिरंजित किया है... नहीं जानते कि पंडित आज भी हमारे साथ रह रहे हैं. क्या उन्होंने उनके बारे में सोचा है? वे हमारे भाई हैं और हम उनसे प्यार करते हैं लेकिन 1990 के दशक में हम कश्मीरी पंडितों की तरह असहाय थे."

 जो 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर केंद्रित है यह फिल्म,, 11 मार्च को रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिर गई है, जिसमें घटनाओं के चित्रण को लेकर भाजपा और विपक्षी दल आपस में भिड़ गए हैं.

11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और अन्य कलाकार हैं.

Advertisement

फिल्म 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों की हत्याओं के इर्द-गिर्द घूमती है और इसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है, जिन्हें 'ताशकंद फाइल्स', 'हेट स्टोरी' और 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Mumbai Goa Highway पर तेज धमाके के बाद Bus में लगी भीषण आग | BREAKING NEWS