कश्मीर फैशन शो विवाद : डिजाइनर शिवान और नरेश ने गुलमर्ग फैशन शो के लिए खेद जताया

दिल्ली के डिजाइनर शिवान भाटिया और नरेश कुकरेजा ने अपने ब्रांड की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर सात मार्च को अपना ‘स्कीवियर’ (स्कीइंग के दौरान पहने जाने वाले परिधान) संग्रह प्रदर्शित किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित एक फैशन शो में ‘‘अश्लील'' परिधान प्रदर्शित करने के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे डिजाइनर शिवान और नरेश ने माफी मांगते हुए कहा कि रमजान के पाक माह में उनकी प्रस्तुति से यदि किसी को कोई ठेस पहुंची है तो इसके लिए वह खेद प्रकट करते हैं.

दिल्ली के डिजाइनर शिवान भाटिया और नरेश कुकरेजा ने अपने ब्रांड की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर सात मार्च को अपना ‘स्कीवियर' (स्कीइंग के दौरान पहने जाने वाले परिधान) संग्रह प्रदर्शित किया था.

कश्मीर के प्रमुख मौलवी मीरवाइज उमर फारूक ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट में फैशन शो को ‘‘अपमानजनक'' बताया. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी फारूक की पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए कहा कि उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले को लेकर सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन भी किया गया.

आलोचना के बाद, शिवान और नरेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर माफी मांगी. उन्होंने बयान में कहा, ‘‘रमजाम के पाक माह में गुलमर्ग में हमारी हालिया प्रस्तुति से यदि किसी भी तरह की ठेस पहुंची है तो हमें खेद है. हमारा एकमात्र उद्देश्य किसी को अपमानित या किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना रचनात्मकता और स्कीइंग संबंधी परिधानों को प्रदर्शित करना था.''

इसमें कहा गया, ‘‘हम दिल से सभी संस्कृतियों और परंपराओं का सम्मान करते हैं और व्यक्त चिंताओं को स्वीकार करते हैं. हम किसी भी अनपेक्षित असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं और हमारे समुदाय से मिली प्रतिक्रिया की सराहना करते हैं.''

मीरवाइज उमर फारूक ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘अपमानजनक! रमजान के पाक माह में गुलमर्ग में एक अश्लील फैशन शो आयोजित किया गया. इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं, जिससे लोगों में रोष फैल गया है.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘यह घाटी में कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है जो अपनी सूफी, संतों की संस्कृति और लोगों के गहरे धार्मिक नजरिए के लिए जानी जाती है? इसमें जो भी शामिल थे, तुरंत उनकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए. पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर इस तरह की अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.''

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोगों का गुस्सा पूरी तरह समझ में आता है. मैंने जो तस्वीरें देखी हैं वे स्थानीय संवेदनशीलता के प्रति पूरी तरह से उपेक्षा दर्शाती हैं और वह भी इस पाक माह के दौरान.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा कार्यालय स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और मैंने अगले 24 घंटों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है. इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस कार्यक्रम के आयोजन में सरकार की कोई भूमिका नहीं है. सामाजिक कार्यकर्ता रजा मुजफ्फर भट ने इस आयोजन को कश्मीर के नैतिक, धार्मिक और नैतिक मूल्यों को धराशायी करने का प्रयास बताया.

Advertisement

उन्होंने ‘एक्स' पर पोस्ट में सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘रमजान के दौरान गुलमर्ग में इस नग्न फैशन शो की अनुमति किसने दी? पर्यटन विभाग, जीडीए के सीईओ क्या इस पर कुछ प्रकाश डालेंगे? आप हमारे नैतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों को तबाह करने पर क्यों तुले हैं?''

एक अन्य सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने पूछा कि रमजान के दौरान गुलमर्ग में ‘नग्न फैशन शो' क्यों आयोजित किया गया

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad का आरोप: 'चंदौली में Detain कर दिल्ली भेजा गया, UP में लोकतंत्र की हत्या..'