कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस : पीड़िता के पिता ने हाईकोर्ट में लगाई गुहार

पिता ने कहा कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि बेलगावी में अज्ञात प्रभावशाली लोगों ने उनकी बेटी को अगवा कर लिया है. उनकी बेटी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Karnataka sex scandal में पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली पर लगे हैं गंभीर आरोप
बेंगलुरु:

कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली से जुड़े ‘सेक्स स्कैंडल'में कथित तौर पर दिखाई देने वाली महिला के पिता ने कर्नाटक हाईकोर्ट जाकर पुलिस के उनकी बेटी का बयान दर्ज करने पर सवाल खड़ा किया है.पिता ने अपनी याचिका में कहा कि उनकी बेटी परिस्थितियों और सियासत की शिकार है. अनेक मीडिया संस्थानों ने उसके वीडियो को गलत तरह से प्रसारित किया.
पिता ने कहा कि उन्होंने यह पता लगते ही अपनी बेटी से संपर्क किया कि उसे शिकार बनाया गया है और उस पर अत्यधिक दबाव है.

पिता ने कहा कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि बेलगावी में अज्ञात प्रभावशाली लोगों ने उनकी बेटी को अगवा कर लिया है. उनकी बेटी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.याचिका में कहा गया कि जांच के दौरान याचिकाकर्ता को पता चला कि उनकी बेटी का बयान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज किया गया और सभी कायदों को धता बताया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला का परिवार बेलगावी से विजयपुरा जाकर रहने लगा है और उन्होंने लड़की की सुरक्षा की मांग की है. बेंगलुरु में पुलिस ने कुछ जगहों का मुआयना किया जहां आपत्तिजनक वीडियो शूट होने की बात कही जा रही है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Congress के लिए AAP कितनी बड़ी चुनौती? Sandeep Dikshit ने बताया
Topics mentioned in this article