मुस्लिमों को 4 से बढ़ाकर 8% आरक्षण? जानें कर्नाटक में जाति सर्वे के डेटा पर क्यों बवाल? कांग्रेस में घमासान

इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होते ही कांग्रेस पार्टी के भीतर ही कई नेता बगावती तेवर दिखाने लगे हैं. कई नेताओं ने इसे अवैज्ञानिक बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

कर्नाटक की राजनीति इन दिनों जातिगत सर्वे की लीक रिपोर्ट को लेकर गरमा गई है, जिसमें राज्य में पिछड़ी जातियों (OBC) का आरक्षण 32% से बढ़ाकर 51% करने और मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण 4% से बढ़ाकर 8% करने की सिफारिश की गई है. इस रिपोर्ट के बाद सत्ताधारी दल कांग्रेस के भीतर ही विरोध देखने को मिल रहा है. लीक हुए आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक की कुल आबादी (2011 जनगणना के अनुसार) 5.9 करोड़ थी, जिसमें ओबीसी आबादी 4.16 करोड़ (करीब 71%) है. इस सर्वे में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) को शामिल नहीं किया गया है.

इस प्रस्ताव के अनुसार, मुस्लिम समुदाय को अब तक मिले 4% आरक्षण को दोगुना कर 8% कर दिया जाएगा, जबकि लिंगायत और वोक्कालिगा जैसे प्रभावशाली समुदायों का कोटा सीमित रखा गया है.

सरकार के भीतर असंतोष
इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होते ही कांग्रेस पार्टी के भीतर ही कई नेता बगावती तेवर दिखाने लगे हैं. कई नेताओं ने इसे "अवैज्ञानिक", "राजनीतिक रूप से प्रेरित" और "जनसंख्या आधारित नहीं" बताया. लिंगायत और वोक्कालिगा नेताओं को यह बात खल रही है कि उनकी आबादी अधिक होने के बावजूद उन्हें अपेक्षाकृत कम आरक्षण दिया गया है.

Advertisement

क्यों है विवाद, रिपोर्ट में क्या-क्या है? 

  • सर्वे रिपोर्ट में OBC आरक्षण 32% से बढ़ाकर 51% करने की सिफारिश है. 
  • मुस्लिम समुदाय को OBC में शामिल कर 8% आरक्षण देने की सिफारिश की गई है. 
  • कांग्रेस नेताओं में आंतरिक मतभेद देखने को मिल रहा है. कुछ समर्थन में हैं वहीं कुछ विरोध में हैं. 
  • लिंगायत, वोक्कालिगा और दलित समुदाय के नेता रिपोर्ट से नाराज हैं.

मुस्लिम आरक्षण पर विवाद
मुस्लिम समुदाय को 18% ओबीसी आबादी मानते हुए 8% आरक्षण की सिफारिश की गई है, जो कि मौजूदा 4% से दोगुना है. हालांकि, विपक्ष और कुछ कांग्रेस नेता इस पर आपत्ति जता रहे हैं. उनके अनुसार, यह सिफारिश समाज में और ज्यादा ध्रुवीकरण ला सकती है. गौरतलब है कि मुस्लिमों को कर्नाटक में पहले ही शिक्षा और नौकरियों में 2B श्रेणी के तहत ओबीसी आरक्षण प्राप्त है, और अब यह प्रस्ताव इसे और व्यापक बनाने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

लिंगायत और वोक्कालिगा हो सकते हैं नाराज
लिंगायत (3B श्रेणी) और वोक्कालिगा (3A श्रेणी) समुदाय कर्नाटक की राजनीति में प्रभावशाली भूमिका निभाते हैं. लेकिन रिपोर्ट में इन्हें अपेक्षाकृत कम आरक्षण प्रतिशत (8% और 7%) दिया गया है, जबकि उनकी जनसंख्या क्रमशः 81.3 लाख और 73.1 लाख बताई गई है. इस असंतोष के कारण ही कांग्रेस सरकार पर अंदरूनी दबाव बढ़ रहा है. कुछ नेताओं ने तो यहां तक कह दिया है कि यदि यह डेटा लागू किया गया, तो इसका राजनीतिक असर कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा.

Advertisement

बीजेपी और JDS का क्या है रुख
बीजेपी और जनता दल (सेक्युलर) ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सारा प्रयास मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए किया जा रहा है. उन्होंने मांग की कि यह रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और कोई भी निर्णय लेने से पहले व्यापक चर्चा हो.

Advertisement

17 अप्रैल को कैबिनेट की होगी बैठक
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की अध्यक्षता में 17 अप्रैल को एक विशेष कैबिनेट बैठक बुलाई गई है, जिसमें इस लीक रिपोर्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट की जाएगी. यह बैठक तय करेगी कि सरकार इस सर्वे रिपोर्ट को स्वीकार करती है या इसे खारिज करती है.

Featured Video Of The Day
BJP State President: JP Nadda के बाद कौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? देखें NDTV Inside Story
Topics mentioned in this article