इस्लाम कबूल करो नहीं तो रेप केस कर दूंगी... युवक का आरोप- धर्म बदलने के लिए मजबूर कर रही पत्नी

धर्म परिवर्तन का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में विशाल कुमार नामक एक युवक ने पत्नी और उसके परिवार पर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विशाल और तहसीन की साथ वाली पुरानी तस्वीर.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कर्नाटक के गडग जिले के विशाल कुमार ने अपनी पत्नी तहसीन होसामानी और उसके परिवार पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है.
  • विशाल कुमार ने दावा किया कि अगर उसने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया तो उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी गई.
  • विशाल और तहसीन ने तीन साल के प्रेम संबंध के बाद नवंबर 2024 में विवाह पंजीकृत कराया और अप्रैल 2025 में मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Conversion Case: दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक के गडग जिले से लव जिहाद का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां विशाल कुमार नामक एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. विशाल ने तहसीन होसामानी नामक एक मुस्लिम युवती के साथ प्रेम संबंध के बाद विवाह किया था. अब उसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रही है. दरअसल गडग जिले के बेतागेरी क्षेत्र, गांधी नगर बस्ती के स्थानीय निवासी विशाल कुमार गोकवी ने अपनी प्रेमिका तहसीन होसामानी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इस्लाम नहीं अपनाया तो रेप केस कर दूंगी

विशाल कुमार का आरोप है कि तहसीन और उसके परिवार ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया तो उस पर बलात्कार का मामला दर्ज कराकर जेल भिजवा देंगे. इस मामले को लेकर हिंदू समर्थक संगठनों ने तहसीन और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही स्थानीय पुलिस से जांच और उचित कार्रवाई का आग्रह किया है.

तीन साल के अफेयर के बाद 2024 में की थी शादी

विशाल कुमार का दावा है कि तहसीन के साथ तीन साल के प्रेम संबंध के बाद दोनों ने 24 नवंबर 2024 को अपना विवाह पंजीकृत कराया. लेकिन इसके बाद, तहसीन ने मुस्लिम रीति-रिवाजों से विवाह करने पर जोर दिया. विशाल कुमार ने इस शादी के लिए हामी भरी और 25 अप्रैल 2025 को मुस्लिम रीति-रिवाजों से निकाह संपन्न हुआ.

Advertisement

पत्नी और उसकी मां ने नमाज पढ़ने के लिए बनाया दवाब

लेकिन, युवक का आरोप है कि इस दौरान उसकी जानकारी के बिना उसका नाम बदल दिया गया. इसके बाद तहसीन और उसकी मां बेगम बानो ने उसे नमाज पढ़ने और जमात में शामिल होने के लिए दबाव डाला और हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाने की मांग की. विशाल कुमार ने शमसुद्दीन नामक व्यक्ति पर बिना उसकी सहमति के इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस बीच, एक मुस्लिम शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया. विशाल कुमार के परिवार ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की तैयारी शुरू की और 5 जून को उसकी शादी तय हुई. तहसीन ने इस शादी के लिए शुरुआत में सहमति दी लेकिन बाद में परिवार और कुछ मुस्लिम नेताओं के दबाव में मना कर दिया.

Advertisement

विशाल कुमार का आरोप है कि तहसीन और उसके परिवार ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया, तो उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराकर उसे जेल भेज दिया जाएगा.

Advertisement


यह भी पढ़ें - बंधक, बलात्कार और धर्म परिवर्तन... छांगुर बाबा गैंग की सताई पीड़िता ने खोले सारे राज, दरिंदगी में पुलिसकर्मी भी शामिल

Featured Video Of The Day
Mumbai में दुकानदार के साथ मारपीट करने वाले MNS नेता ने जब NDTV रिपोर्टर से मराठी में बात की