कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन में वृद्धि की घोषणा की

बोम्मई ने कहा, ‘‘हम किसानों के बच्चों के लिए एक कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं, और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ गरीब तबके की मदद करने का भी फैसला किया है.’’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (फाइल फोटो)
बेंगलुरु:

कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत किसानों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम और वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों के लिए पेंशन में वृद्धि की बुधवार को घोषणा की. एक सदस्यीय कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बोम्मई ने कहा कि उनकी सरकार किसानों और समाज के गरीब तबके के वास्ते काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, ''मेरी पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय इस दिशा में पहला कदम है.'' बोम्मई ने कहा, ‘‘हम किसानों के बच्चों के लिए एक कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं, और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ गरीब तबके की मदद करने का भी फैसला किया है.''

उन्होंने कहा कि किसानों के बच्चों के बीच उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने और यह देखने के लिए कि वे शिक्षा से वंचित नहीं हैं, एक नया छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘यह पहले नहीं था.'' बोम्मई ने कहा, ‘‘इसमें 1,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे, इसके लिए एक विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया जाएगा.'' मुख्यमंत्री ने संध्या सुरक्षा योजना के तहत 65 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए मासिक पेंशन 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,200 रुपये कर दी है. इस कदम से सरकारी खर्च में 863.52 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी और 35.98 लाख लाभार्थियों को मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि साथ ही विधवा पेंशन को 600 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये कर दिया गया है, और इससे 414 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे, और इससे 17.25 लाख लाभार्थियों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, दिव्यांगों के लिए पेंशन के तहत, 40-75 प्रतिशत दिव्यांगता वाले लोगों को 600 रुपये दिए जा रहे हैं और इसे बढ़ाकर अब 800 रुपये किया जाएगा. इससे सरकार के 90 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे, और 3,66,000 लाभार्थियों को फायदा मिलेगा.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump 2.0: गिर कर उठना, उठ कर जीतना...जादूगर Donald Trump से सीखें ये हुनर | Political Phoenix