कर्नाटक के मंत्री ने कथित सेक्‍स टेप मामले में 'नैतिक आधार' पर दिया इस्‍तीफा

न्‍यूज एजेंसी PTI के अनुसार, जारकीहोली ने बीजेपी हाईकमान से मिले निर्देशों के बाद इस्‍तीफा दिया है. बीजेपी के राष्‍ट्रीय महासचिव व कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह ने इस मामले में पार्टी के फैसले से राज्‍य लीडरशिप को अवगत कराया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कर्नाटक के मंत्री रमेश जारकीहोली ने कथित सेक्‍स टेप मामले को लेकर इस्‍तीफा दे दिया है
बेंगलुरू:

कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली (Ramesh Jarkiholi) ने यौन शोषण के आरोप लगने के बाद नैतिक आधार पर पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका एक कथित सेक्स टेप स्‍थानीय न्‍यूज चैनल ने चलाया था. जारकिहोली ने अपना इस्तीफा कर्नाटक के मुख्‍यमत्री बीएस येदियुरप्‍पा को भेजा है. सीएम को संबोधित अपने इस्‍तीफे के पत्र में जारकीहोली ने लिखा है, 'मुझ पर लगाए गए आरोप सच्‍चाई से परे हैं. पूरी जांच की जरूरत है, मुझे पूरा भरोसा है कि मैं निर्दोष साबित होऊंगा. नैतिक आधार पर मैं इस्‍तीफा दे रहा हूं, आपसे आग्रह करता हूं कि इसे स्‍वीकार कीजिए. '

इमरजेंसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान हास्‍यास्‍पद : प्रकाश जावडेकर

न्‍यूज एजेंसी PTI के अनुसार, जारकीहोली ने बीजेपी हाईकमान से मिले निर्देशों के बाद इस्‍तीफा दिया है. बीजेपी के राष्‍ट्रीय महासचिव व कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह ने इस मामले में पार्टी के फैसले से राज्‍य लीडरशिप को अवगत कराया था. जानकारी के अनुसार, पांच राज्‍यों में आगामी विधानसभा चुनाव और कर्नाटक में पंचायत चुनावों को ध्‍यान में रखते हुए यह सलाह दी गई है. रमेश जारकीहोली के भाई और बीजेपी विधायक बालचंद्रन जारकीहोली ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी और 'फर्जी सीडी' जारी करने वालों के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस करने की धमकी दी थी.

'सरकार से अलग राय रखना देशद्रोह नहीं'- फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ दाखिल याचिका SC ने की खारिज

किसी अज्ञात महिला के साथ कथित वीडियो क्लिप सामने आने के एक दिन बाद जारकीहोली ने इस्‍तीफा दिया है. कन्नड़ समाचार चैनलों ने इस क्लिप को दिखाया था. सूत्रों के मुताबिक जारकीहोली ने पार्टी आलाकमान के निर्देश के बाद इस्‍तीफा दिया है. राज्य विधानसभा के गुरुवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले मंत्री के खिलाफ इस तरह के आरोप लगना बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली कर्नाटक की बीजेपी सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण बन गया है. राज्य में विपक्षी कांग्रेस और जद (एस) भी मंत्री के तुरंत इस्तीफे की मांग कर रही थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Atishi On MCD: MCD के 12000 अस्थायी कर्मचारियों को किया जाएगा पक्का, आतिशी ने किया बड़ा ऐलान | AAP
Topics mentioned in this article