कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने टीपू सुल्तान को बताया 'मुस्लिम गुंडा', मिला धमकी भरा पत्र

कर्नाटक के भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि उन्होंने कभी भी सभी मुसलमानों को "गुंडा" नहीं कहा. उन्होंने कहा कि वो इस तरह की धमकियों से डरते नहीं हैं।

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
धमकी पत्र में कहा गया है कि अगर ईश्वरप्पा ने फिर एक बार टीपू सुल्तान को गुंडा कहा तो उनकी जुबान काट दी जाएगी.
बेंगलुरू:

कर्नाटक के भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला है. ईश्वरप्पा के मुताबिक, उन्हें धमकी दी गई है कि अगर उन्होंने एक बार फिर टीपू सुल्तान को 'मुस्लिम गुंडा' कहा तो उनकी जुबान काट दी जाएगी. ईश्वरप्पा के मुताबिक उन्हें यह संदेश उनके आवास पर भेजा गया था. कर्नाटक में स्वतंत्रता दिवस के दौरान टीपू सुल्तान और हिंदुत्व के प्रतीक वीडी सावरकर को बैनरों में जगह देने की वजह से राज्य में एक विवाद पैदा हो गया है.

ईश्वरप्पा ने कहा कि उन्होंने कभी भी सभी मुसलमानों को "गुंडा" नहीं कहा है, और वह इस तरह की धमकियों से डरते नहीं हैं.

मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा ने अल्पसंख्यकों पर कर्नाटक के शिवमोग्गा में सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा,”मैं मुस्लिम समुदाय के बुजुर्गों को बताना चाहता हूं कि  मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सभी मुसलमान गुंडा हैं. मुस्लिम समुदाय के बुजुर्गों ने अतीत में शांति के लिए प्रयास किए हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे उन युवाओं को समझाएं जो गुंडागर्दी में लिप्त हैं. अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो सरकार कार्रवाई करेगी और उन्हें इसका सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए."

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमीर अहमद सर्कल में वीर सावरकर के पोस्टर लगाए गए थे. बाद में कथित तौर पर टीपू सुल्तान के समर्थकों ने उन पोस्टरों को हटाने का प्रयास किया था. इसके बाद शहर में तनाव के मद्देनज़र शिवमोग्गा जिले के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. 16 अगस्त को  बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड विवाद के केन्द्र में आ गया जब केम्पेगौड़ा मेट्रो स्टेशन पर वीडी सावरकर की एक पेंटिंग प्रदर्शित की गई. स्टेशन के पश्चिमी प्रवेश द्वार की सीढ़ियों के बगल में टांगी गई इस पेंटिंग में चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह के साथ सावरकर को भी दिखाया गया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: 243 सीटों में किसका पलड़ा भारी | NDA VS INDIA | Sumit Awasthi | Khabron Ki Khabar