कर्नाटक में पूर्व जनता दल (सेक्युलर) नेता की हत्या की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 64 वर्षीय मल्लिकार्जुन मुथ्याल (Mallikarjun Muthyal) कुछ दिनों में बीजेपी में शामिल होने वाले थे. हमलावरों ने उनके प्राइवेट पार्ट में भी गहरी चोटें पहुंचाई. मुथ्याल कर्नाटक के कलाबुर्गी जिले के रहने वाले थे. अपनी हत्या के एक दिन पहले वह मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. कुछ दिनों में उन्हें बीजेपी की सदस्यता दी जानी थी.
पुलिस के मुताबिक, मल्लिकार्जुन मुथ्याल सेदाम शहर में विष्णु नाम से एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप के मालिक भी थे. उनकी लाश शॉप पर ही पड़ी थी और काउंटर से कैश गायब था, जिससे लूट के संकेत मिलते हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी तक दूसरे एंगल से इनकार किया है.
मुथ्याल के बेटे वेंकटेश ने कहा, "दुकान में इससे पहले चोरी हो चुकी थी. जिसके बाद मेरे पिता दुकान में ही सोते थे. मुझे शक है कि दोबारा चोरी हो सकती है. उन्होंने मेरे पिता की बेरहमी से हत्या कर दी और पैसे लूट लिए. दुकान में कुछ अहम दस्तावेज भी थे, हमलावरों ने उसे भी नुकसान पहुंचाया."
मुथ्याल सेदम कोली कबालीगा समुदाय के कलाबुर्गी तालुक के मानद अध्यक्ष भी थे. ये वोक्कालिगा, लिंगायत और कुरुबा समुदायों के बाद उत्तर कर्नाटक में चौथा सबसे शक्तिशाली समुदाय है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ईशा पंत ने कहा, "वो एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक थे. वह सोमवार की रात अपनी दुकान में सोए थे. मंगलवार की सुबह उसकी हत्या कर दी गई. उनके प्राइवेट पार्ट में गहरे चोटों के निशान मिले हैं. ऐसा लगता है कि उसपर पत्थरों से हमला किया गया था."
मुथ्याल ने हाल ही में जनता दल (सेक्युलर) छोड़ दिया था और बीजेपी में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री एचडी देवेगौड़ा द्वारा संचालित पार्टी छोड़ने के बाद से बीजेपी के कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे.
ये भी पढ़ें:-
श्रद्धा वॉकर मर्डर केस : बयानों से भटका रहा आफताब, दिल्ली पुलिस करा सकती है नार्को टेस्ट
"...तो कर दी पापा की हत्या" : सगे नाबालिग बेटे ने बताई जुर्म की वजह