कर्नाटक चुनाव : BJP ने 10 और उम्मीदवारों की जारी की सूची, अरविंद लिंबावली को टिकट नहीं 

सोमवार को आई 10 उम्मीदवारों की सूची के साथ ही भाजपा ने अब राज्य की 224 विधानसभा सीट में से 222 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची
नई दिल्ली:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 10 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. सोमवार को जारी की इस सूची में पार्टी के बड़े नेता अरविंद लिंबावली का नाम नहीं है. पार्टी ने उनकी जगह उनकी पत्नी को इस बार मैदान में उतार है. अरविंद लिंबावली महादेवपुरा सीट से वर्तमान में विधायक हैं. अरविंद इस सीट पर 2008 के बाद से लगातार जीतते रहे हैं. 

सोमवार को आई 10 उम्मीदवारों की सूची के साथ ही भाजपा ने अब राज्य की 224 विधानसभा सीट में से 222 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने पहली सूची में 189 और दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. राज्य की बाकी बचे दो सीटों पर भी जल्द ही पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. कर्नाटक में 224 सीट पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को होगा और नतीजों की घोषणा 13 मई को की जाएगी.

गौरतलब है कि बीजेपी ने इस बार कर्नाटक में अपने कुछ बड़े नेताओं को टिकट नहीं दिया है. पार्टी के द्वारा टिकट ना मिलने से नाराज बीजेपी के पूर्व नेता और राज्य के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के आज कांग्रेस में शामिल होने के कुछ घंटों बाद, उनका अपने निर्वाचन क्षेत्र में जोरदार स्वागत किया गया. उनके स्वागत का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उनकी पत्नी शिल्पा स्वागत को देखकर भावुक हो गई. खास बात ये हैं कि शेट्टार आज सुबह ही कांग्रेस में शामिल हुए. जगदीश शेट्टार को बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया जिसके बाद उन्होंने पार्टी से विद्रोह कर दिया. 

कांग्रेस में जाने वाले नेता का जोरदार स्वागत, पत्नी की आंखों में आंसू

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon| IndiGo Flight Chaos: इंडिगो ने यात्रियों को बेहाल कर दिया!
Topics mentioned in this article