कर्नाटक : जिला अस्पताल में नवजात को कुत्ते ने नोचा, मौत, शव की अब तक पहचान नहीं

ज़िला स्वास्थ्य विभाग ने इस बच्चे की पहचान पता लगाने के लिए 4 टीमों का गठन किया है. शिवमोग्गा शहर और आसपास के सभी अस्पतालों नर्सिंग होम से डेटा कलेक्ट करवाया जा रहा है कि 30 और 31 मार्च को क्या वहां प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(वीडियो ग्रैब)
शिवमोग्ग:

शिवमोग्गा के ज़िला अस्पताल परिसर में जिस बच्चे को कुत्ता नोंच रहा था, उसकी अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. बता दें कि शुक्रवार को शिवमोग्गा ज़िला अस्पताल परिसर में सुरक्षा गार्ड ने सुबह 7 बजे के आसपास एक कुत्ते को एक नवजात शिशु को खाने की कोशिश करते देखा था. उसने बच्चे को कुत्ते के मुंह से छुड़ाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. 

घटना के बाद पोस्टमॉर्टेम किया गया. फिर पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज की. इस संबंध में शिवमोग्गा के जिला चिकित्सा पदाधिकारी राजेश सुरगहल्ली ने NDTV को बताया, " ये बच्चा जिला अस्पताल का नही था, ज़िला एस्पताल में 3 बच्चों का जन्म हुआ था जो सुरक्षित है."

अब सवाल ये उठता है कि तक़रीबन 7 महीने का ये शिशु किसका था ? ज़िला स्वास्थ्य विभाग ने इस बच्चे की पहचान पता लगाने के लिए 4 टीमों का गठन किया है. 

शिवमोग्गा शहर और आसपास के सभी अस्पतालों नर्सिंग होम से डेटा कलेक्ट करवाया जा रहा है कि 30 और 31 मार्च को क्या वहां प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई थी. कितनी महिलाओं को 7 महीने का गर्भ था ? क्या इनमें से किसी की प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई ? अधिकारियों के मुताबिक अगले 2 दिनों में इस बच्चे की जानकारी मिलने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें -

-- PM मोदी ने स्वायत्त लैंडिंग मिशन के सफल परीक्षण के लिए ISRO की सराहना की
--
राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले जातीय समीकरण को साधने में जुटी बीजेपी

Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst: Kullu में बादल फटने से हाहाकार, मणिकर्ण घाटी में आया Flash Flood | WEATHER
Topics mentioned in this article