कर्नाटक: मृतक जानकर पोस्टमार्टम की तैयारियों में जुटे थे डॉक्टर, अचानक शरीर में होने लगी हलचल

कर्नाटक के महालिंगपुर शहर की घटना, डॉक्टरों ने दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मृत घोषित करके उसका वेंटिलेटर हटा दिया था

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

कर्नाटक (Karnataka) के महालिंगपुर शहर में मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को मृत मानकर अटॉप्सी टेबल पर ले जाया गया. शव परीक्षण की प्रक्रिया शुरू होती इससे पहले ही यह पता चला कि वह जिंदा है. 27 वर्षीय व्यक्ति को सप्ताहांत में गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में लाया गया था. बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करके उसका वेंटिलेटर हटा दिया था. 

डॉक्टरों के मृत घोषित करने के बाद उसके परिजन उसे पास के एक सरकारी अस्पताल में ले गए. वहां सोमवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाना था. उसके रिश्तेदारों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि एक पैथालाजिस्ट ने अटॉप्सी टेबल पर पड़े उस व्यक्ति के शरीर में हलचल देखी. 

एक सरकारी स्वास्थ्य अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की और एएफपी को बताया कि घायल व्यक्ति को तुरंत दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है.

अधिकारी ने कहा कि निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने "खराब फैसला" लेते हुए वेंटिलेटर हटा दिया और उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने कहा कि इस बारे में व्यक्ति के परिवार ने अभी तक औपचारिक शिकायत नहीं दी है.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में रहस्यमयी बीमारी से 17 की मौत पर केंद्र सरकार Alert, 5 अफसर पहुंचे जम्मू कश्मीर
Topics mentioned in this article