कर्नाटक संकट: जिस होटल ने अंदर नहीं घुसने दिया, वहीं से मोमोज मंगवाकर खाते दिखे कांग्रेस नेता शिवकुमार

भले ही शिवकुमार को होटल के अंदर नहीं जाने दिया गया हो लेकिन उन्हें होटल का खाना बाहर ही मिलता रहा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
डीके शिवकुमार
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कर्नाटक की राजनीति में सियासी घमासान जोरों पर
शिवकुमार को होटल के बाहर ही मिलता रहा होटल का खाना
मोमोज और कॉफी का लुत्फ उठाते दिखे शिवकुमार
मुंबई:

कर्नाटक की राजनीति में सियासी घमासान जोरों पर है. मुंबई के जिस होटल में बागी विधायक रुके हुए हैं, वहां अभी भी हंगामा जारी है. बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस के मंत्री  डीके शिवकुमार (DK ShivaKumar) और जेडीएस विधायक शिवालिंगे गौड़ा (Shivalinge Gowda) बुधवार को स्पेशल फ्लाइट से बेंगलुरु से मुंबई पहुंचे थे. दोनों नेता बागी विधायकों से मुलाकात करने के लिए मुंबई गए थे लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी ये मुलाकात नहीं हो सकी. जिस होटल में बागी विधायक रुके हैं वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई और होटल के बाहर महाराष्ट्र स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स और दंगा कंट्रोल करने के लिए फोर्स की तैनाती कर दी गई. 

कर्नाटक संकट: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बोले- खरीद-फरोख्त का आरोप हम पर लगा रहे हैं, किया धरा उन्हीं का है

भले ही शिवकुमार को होटल के अंदर नहीं जाने दिया गया हो लेकिन उन्हें होटल का खाना बाहर ही मिलता रहा. एक शख्स उनके लिए होटल से ही मोमोज ले आया और वह हंगामे के बीच मोमोज का लुफ्त उठाते दिखे. शिवकुमार ने होटल के बाहर ही कॉफी भी पी. 

Advertisement

दरअसल शिवकुमार ने एक सीनियर पुलिस अधिकारी से कहा कि वह अपने बागी दोस्तों के साथ कॉपी पीना चाहते हैं जिसके जवाब में अधिकारी ने कहा, 'हम आपको कॉफी उपलब्ध करवा सकते हैं.' हालांकि होटल ने शिवकुमार की बुकिंग को कैंसल कर दिया.

Advertisement

SC पहुंचे कर्नाटक के बागी विधायक, कहा- प्रदेश में अजीब माहौल, आज या कल में हो सुनवाई, CJI बोले- देखते हैं

जब शिवकुमार ने होटल के सामने से हटने से मना कर दिया तो बारिश से बचने के लिए पुलिस ने उन्हें छाता भी उपलब्ध करवाया. 

Advertisement

Video: होटल के बाहर रोके गए मंत्री डीके शिवकुमार, विधायकों से नहीं हो सकी मुलाकात

Advertisement
Featured Video Of The Day
India PakTension: दहला देगा Rajouri में Additional DC Raj Kumar Thapa के घर का मंजर | Ground Report
Topics mentioned in this article