कर्नाटक के कांग्रेस नेता सीएम इब्राहिम ने पार्टी छोड़ी, जेडी-एस में शामिल होने की संभावना

इब्राहिम एक-दो दिनों में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा सहित जेडी (एस) नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद उनकी पार्टी में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानपरिषद सदस्य सीएम इब्राहिम ने पार्टी छोड़ दी है.
बेंगलुरु:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानपरिषद सदस्य (MLC) सीएम इब्राहिम ने शनिवार को कहा कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और जनता दल (एस) में शामिल होने के इच्छुक हैं. हालांकि, वरिष्ठ राजनेता ने कहा कि वह एक दो दिनों में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा सहित जेडी (एस) नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद क्षेत्रीय पार्टी में शामिल होने के अपने फैसले की घोषणा करेंगे.

इब्राहिम के जेडी (एस) में शामिल होने की संभावना पर प्रतिक्रिया जताते हुए देवेगौड़ा ने कहा कि पार्टी चर्चा करेगी और फैसला करेगी.

इब्राहिम ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. मैंने सोनिया गांधी (कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष) को एक हस्ताक्षरित पत्र भेजा है.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि वह एमएलसी के रूप में भी इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने विधान परिषद के सभापति को संबोधित पत्र विपक्ष के नेता (विधानसभा) सिद्धारमैया को भेजा है, वह इसे प्रस्तुत करके स्वीकार करा सकते हैं. मैंने ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि यदि मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया, भाजपा को परिषद में बहुमत मिल जाएगा और इसके बाद धर्मांतरण रोधी विधेयक (जो परिषद में लंबित है) आसानी से पारित हो सकता है. मैं इसे उन पर छोड़ता हूं.''

Advertisement

उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सिद्धारमैया और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार सहित राष्ट्रीय और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘मैं अब एक स्वतंत्र व्यक्ति हूं और मुझे कोई भी निर्णय लेने की स्वतंत्रता है.''

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री और एक समय देवेगौड़ा के सहयोगी रहे इब्राहिम 2008 में कांग्रेस में शामिल हुए थे और पिछले कुछ समय से पार्टी और सिद्धारमैया से नाराज चल रहे थे. कांग्रेस छोड़ने का उनका फैसला पार्टी द्वारा बीके हरिप्रसाद को विधान परिषद में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त करने के बाद आया है, जिस पद पर उनकी नजर थी.

Advertisement

उन्होंने कांग्रेस पर अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं की उपेक्षा करने और समुदाय को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है. यह उल्लेख करते हुए कि उन्होंने 'आत्म-सम्मान' के लिए कांग्रेस से इस्तीफा दिया है, इब्राहिम ने कहा कि वह कुछ दिनों में जेडी (एस) के संरक्षक देवेगौड़ा और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से मिलेंगे और अपने फैसले की घोषणा करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि मुझ पर अन्य दोस्तों (विभिन्न दलों से) का दबाव था, मेरी इच्छा जेडी (एस) है क्योंकि देवेगौड़ा मुझे जानते हैं और मैं उन्हें जानता हूं. अज्ञात रास्ता अपनाने के बजाय, एक ज्ञात रास्ता लेना बेहतर है ... मैं उनसे चर्चा करूंगा और एक घोषणा करूंगा.''

उन्होंने कहा कि जेडी (एस) के 2023 के विधानसभा चुनावों में राज्य में सत्ता में आने की पूरी संभावना है. इब्राहिम ने 2004 के लोकसभा चुनाव के बाद जेडी (एस) छोड़ दी थी.

Featured Video Of The Day
CM Yogi ने वीडियो देखकर IPS से क्या कहा? | Akhilesh Yadav | Jayant Chaudhary | UP News | Off Camera
Topics mentioned in this article