कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का कोई असर नहीं होगा : कर्नाटक के मुख्यमंत्री

बोम्मई ने इन दावों को खारिज कर दिया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस की यात्रा के जवाब में अपने नेताओं की रैलियों और राज्यव्यापी दौरों की योजना बना रही है.

Advertisement
Read Time: 10 mins
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई.
बेंगलुरु:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा' का ‘कोई असर नहीं होगा.' ‘भारत जोड़ो यात्रा' इस समय कर्नाटक से गुजर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी बृहस्पतिवार को इस यात्रा में शामिल हुईं.

बोम्मई ने इन दावों को खारिज कर दिया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस की यात्रा के जवाब में अपने नेताओं की रैलियों और राज्यव्यापी दौरों की योजना बना रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकी योजना बहुत पहले ही बना ली गई थी.

बोम्मई ने यात्रा में सोनिया, प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी के शामिल होने के कारण पड़ने वाले प्रभाव को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘सभी दलों के नेताओं का अपने दल के लिए काम करना स्वाभाविक बात है. उन्होंने (सोनिया गांधी) आधा किलोमीटर पदयात्रा की और उसके बाद वह चली गईं. जहां तक हमारी बात है, हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है और इससे कोई असर नहीं पड़ता.'

उन्होंने कांग्रेस की यात्रा के जवाब में भाजपा के नेताओं की रैलियों और राज्यव्यापी यात्रा की योजना बनाए जाने संबंधी एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि इनकी योजना बहुत पहले ही बना ली गई थी.

बोम्मई ने कहा, ‘जैसा कि मैंने पहले कहा था कि छह रैली होंगी और यह उसी का हिस्सा होगा... हमने पहले ही इसकी योजना बना ली थी, लेकिन विधानसभा सत्र होने के कारण हमने दशहरे के बाद इसका आयोजन करने का फैसला किया.'

यह पूछे जाने पर कि क्या वह कैबिनेट विस्तार पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के लिए नयी दिल्ली जाएंगे, मुख्यमंत्री ने केवल इतना कहा, ‘मैं जाने से पहले आपको जानकारी दे दूंगा.'
 

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Muharram का दिखा चांद, Karbala में Imam Hussain के श्राइन पर पहुंचने लगे अज़ादार
Topics mentioned in this article