महाराष्ट्र विधानसभा में उठा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का 'बयान'

विधायक के अनुसार, ‘‘बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक बेलगाम (बेलगावी) का एक इंच भी नहीं छोड़ेगा और यदि जात तहसील की 40 ग्राम पंचायतें यह प्रस्ताव पारित करती हैं कि वे कर्नाटक का हिस्सा बनना चाहती हैं, तो उन्हें शामिल किया जाएगा.’’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच कई दशकों से सीमा विवाद सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.
मुंबई:

कांग्रेस (Congress) के एक विधायक ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) की कथित टिप्पणी को गंभीरता से लेना चाहिए. जिसमें उन्होने कहा था कि जात तहसील के 40 गांवों का दक्षिणी राज्य में शामिल होने के लिए स्वागत है. सीमावर्ती जिले सांगली में जात के विधायक विक्रमसिंह सावंत ने महाराष्ट्र विधानसभा में दावा किया कि बोम्मई ने इस सप्ताह की शुरुआत में कर्नाटक विधानसभा में यह टिप्पणी की थी. विधायक के अनुसार, ‘‘बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक बेलगाम (बेलगावी) का एक इंच भी नहीं छोड़ेगा और यदि जात तहसील की 40 ग्राम पंचायतें यह प्रस्ताव पारित करती हैं कि वे कर्नाटक का हिस्सा बनना चाहती हैं, तो उन्हें शामिल किया जाएगा.'' सावंत ने कहा कि टिप्पणी को गंभीरता से लिया जाना चाहिए.

कर्नाटक: धर्मांतरण विरोधी बिल विधानसभा में पास लेकिन इसके कानून बनने में करना होगा इंतजार, यह है कारण..

कर्नाटक में मराठी बहुल सीमावर्ती क्षेत्रों के समन्वय मंत्री एवं (NCP) नेता छगन भुजबल ने कहा कि बोम्मई ने जो कहा वह कभी नहीं होगा. सावंत ने कहा कि इन 40 गांवों ने 2011-12 में एक आंदोलन शुरू किया था, जिसमें पीने के पानी सहित बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलने पर कर्नाटक में शामिल होने की धमकी दी गई थी. उन्होंने कहा कि हालांकि ग्राम पंचायतों ने कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया था.

कर्नाटक में धर्मांतरण रोधी कानून आएगा, कांग्रेस ने विधानसभा में विरोध का किया ऐलान

एनसीपी विधायक रोहित पवार ने कहा कि बेलगावी के एक प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि कर्नाटक पुलिस ने हाल ही में कई युवाओं को उनके घरों से उठाया और हिरासत में लिया. उन्होंने मांग की कि महाराष्ट्र सरकार को इस मुद्दे को देखना चाहिए. महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच कई दशकों से सीमा विवाद है और मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है. महाराष्ट्र बेलगावी, करवार और आसपास के क्षेत्रों पर दावा करता है, जहां मराठी भाषी आबादी की काफी संख्या है और जो दक्षिणी राज्य का हिस्सा है.

Advertisement

कर्नाटक में आएगा धर्मांतरण रोधी कानून, विधानसभा में किया जाएगा पेश

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lok Sabha में Shambhavi Choudhary का ऐसा भाषण की खुदको टेबल थपथपाने से रोक न पाए Rajnath Singh
Topics mentioned in this article