"बिंदी लगाओ, पति जिंदा है ना तुम्हारा..." : महिला पर भड़के कर्नाटक के बीजेपी सांसद

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी सांसद एस मुनिस्वामी को महिला को डांटते हुए देखा जा सकता है. सांसद कहते हैं, 'तुम्हारा नाम क्या है? तुम्हारे माथे पर बिंदी क्यों नहीं है? तुम्हारे स्टॉल का नाम वैश्नवी है? पहले बिंदी लगाओ. पति जिंदा है ना तुम्हारा?...'

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बीजेपी सांसद कोलार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे.
कोलार:

कर्नाटक के कोलार जिले में महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी सांसद एस मुनिस्वामी (K Muniswamy) ने एक महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. बीजेपी सांसद ने महिला को बिंदी नहीं लगाने को लेकर डांटा. बीजेपी सांसद एक प्रदर्शनी और बिक्री मेले में शामिल हो रहे थे, जिसका उद्घाटन उन्होंने बुधवार को किया था. विधायक एक स्टॉल पर रुके, जहां कपड़े बिक्री के लिए रखे गए थे और इसी समय उन्होंने एक महिला को बिंदी नहीं लगाने पर डांटा.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी सांसद एस मुनिस्वामी को महिला को डांटते हुए देखा जा सकता है. सांसद कहते हैं, 'तुम्हारा नाम क्या है? तुम्हारे माथे पर बिंदी क्यों नहीं है? तुम्हारे स्टॉल का नाम वैश्नवी है? पहले बिंदी लगाओ. पति जिंदा है ना तुम्हारा?...' महिला को अपने माथे पर बिंदी लगाने के लिए कहने वाले उनके बयानों पर कई हलकों से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

इस मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. पार्टी ने मुनिस्वामी के बयानों की निंदा की और कहा कि ऐसी घटनाएं बीजेपी की ‘संस्कृति को दर्शाती है'. कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘भाजपा भारत को हिंदुत्व ईरान में बदल देगी. भाजपा के अयातुल्लाओं के पास सड़कों पर गश्त करने वाली नैतिक पुलिस का अपना वर्जन होगा.'

Advertisement

कर्नाटक में पिछले एक साल के दौरान बीजेपी नेताओं की असंवेदनशील टिप्पणियों ने कई बार सुर्खियां बटोरी हैं. अप्रैल 2021 में, राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री उमेश कट्टी ने पीडीएस से चावल आवंटन में कटौती के बारे में पूछने वाले एक किसान को फटकार लगाई थी।

Advertisement

किसान ने पूछा था कि क्या केंद्रीय मदद आने तक उन्हें "भूखा रहना होगा या मर जाना चाहिए"? इस पर मंत्री ने कहा था, "मर जाना बेहतर है. यही कारण है कि हमने राशन देना बंद कर दिया है. कृपया मुझे कॉल न करें".

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

"कांग्रेस का अंत हो गया है, ये बेतुका खयाल": राहुल गांधी ने लंदन हाउस से बीजेपी को दिया जवाब

Advertisement

"बीजेपी को ऐसा लगता है कि वह हमेशा सत्ता में रहेगी": लंदन में बोले राहुल गांधी

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Jaisalmer तक पाकिस्तान का ड्रोन हमला फेल, देखिए EXCLUSIVE Video
Topics mentioned in this article