कर्नाटक: नर्स हत्या मामले में BJP नेता ने ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाया

भाजपा नेता बसवराज बोम्मई ने एक बयान में स्वाति की हत्या की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में ‘लव जिहाद’ नेटवर्क सक्रिय है और अपराधियों में डर की कमी के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हत्या के बाद से दुर्गाचारी और विनायक फरार हैं.
हावेरी:

कर्नाटक में एक नर्स की मौत को लेकर तब सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया जब पोस्टमार्टम में उसकी हत्या की पुष्टि हुई. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बसवराज बोम्मई ने इसे 'लव जिहाद' का मामला करार देते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से ऐसी घटनाओं में वृद्धि हुई है. स्वाति ब्यादगी (22) फतेहपुर गांव में तुंगभद्रा नदी के पास मृत मिली थी. वह हावेरी जिले के रत्तीहल्ली तालुक के मसुरु गांव की मूल निवासी थी और रानेबेन्नूर में काम करती थी.

3 मार्च से थी लापता

स्वाति तीन मार्च को लापता हो गई थी और बाद में उसका शव मिला. उसके परिवार ने शव की पहचान की. पोस्टमॉर्टम में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी और मामले में नयाज को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘स्वाति और नयाज के बीच संबंध था और उसने स्वाति से शादी करने का वादा किया था. हालांकि, अपने समुदाय की दूसरी युवती से उसकी शादी तय होने के बाद वह स्वाति से दूरी बनाने लगा.''

उन्होंने बताया कि जब स्वाति ने उसे धमकी दी कि अगर उसने उसे छोड़ा तो वह उसका पर्दाफाश कर देगी, तो नयाज ने कथित तौर पर उसे मारने की साजिश रची. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मामले में दो और आरोपी हैं- दुर्गाचारी और विनायक. उन्होंने बहाने से स्वाति को तुंगभद्रा नदी के पास ले जाकर उसकी हत्या में नयाज की मदद की.''

Advertisement

हत्या के बाद से दुर्गाचारी और विनायक फरार हैं. भाजपा नेता बसवराज बोम्मई ने एक बयान में स्वाति की हत्या की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में ‘लव जिहाद' नेटवर्क सक्रिय है और अपराधियों में डर की कमी के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं.

Advertisement

महिलाएं सुरक्षित नहीं: बीजेपी का कांग्रेस का आरोप

उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा देने से ही ऐसी घटनाओं पर रोक लग सकती है. भाजपा नेता ने राज्य सरकार से स्वाति के परिवार को उचित मुआवजा देने और न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया. बोम्मई ने आरोप लगाया कि जब से कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आई है, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- उप्र : होली के दिन सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
क्या आपको पता है Google का Original नाम | Did You Know | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article