कर्नाटक (Karnataka Election Results 2023) विधानसभा चुनावों के तहत वोटों की गिनती जारी है. कर्नाटक में कांग्रेस किंग बनकर उभरी है. रुझानों और नतीजों को लेकर दिल्ली और कर्नाटक समेत देशभर के कांग्रेस (138 सीटें) दफ्तरों में जश्न मनाया जा रहा है. उधर, बीजेपी (63 सीटें) ने हार स्वीकार कर ली है. सीएम बोम्मई ने कहा कि हम मंजिल तक नहीं पहुंच पाए.बीएस येदियुरप्पा ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि हार-जीत भाजपा के लिए बड़ी बात नहीं है. 2 सीट से शुरुआत कर भाजपा आज सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. कार्यकर्ताओं को दुखी होने की जरूरत नहीं है.
वहीं कांग्रेस के सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि हम चुनाव जीते हैं तो बजरंग दल बैन होगा. उन्होंने कहा कि ये असर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का है. कर्नाटक की जनता ने नफरत की राजनीति को नकार दिया है. बजरंग बली का आशीर्वाद हमें मिला है. सारे सूफी संतों का आशीर्वाद हमें मिला है. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था. हालांकि इस बार के चुनाव में 73.19 फीसदी मतदान हुआ था, जो 2018 के चुनाव के मुक़ाबले 1% ज्यादा है. कर्नाटक में इतनी बड़ी संख्या में मतदान का यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
Here are the Updates on Election Results in Hindi:-
कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने चुनाव में पार्टी की हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ने वाले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर को हुबली-धारवाड़ (मध्य) सीट पर भाजपा उम्मीदवार महेश तेंगिनाकाई ने 34,289 मतों के अंतर से हरा दिया.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तहत मतों की गणना पूरी हो गई है. इस चुनाव में कांग्रेस को 137 सीटें मिली हैं जबकि बीजेपी ने इस चुनाव में कुल 65 सीटें जीती हैं.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार बी.वाई. विजयेंद्र ने अपने पहले चुनाव में शिकारीपुरा सीट से 11,008 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. वह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर लिंगायत नेता बी.एस. येदियुरप्पा के बेटे हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक विजयेंद्र को 81,810 मत मिले जबकि उनके निकटतम निर्दलीय प्रतिद्वंद्वी व कांग्रेस के बागी नेता एस.पी. नागराजगौड़ा को 70,802 वोट मिले.
कर्नाटक में बीजेपी की हार के बाद पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि हम राज्य की जनता के फैसले का सम्मान करते हैं. उन्होंने साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी शुक्रिया कहा है.
पी चिदंबरम ने एनडीटीवी से कहा कि कर्नाटक की जीत क्या साबित करती है कि कांग्रेस के पास एक बुनियादी संगठन है और चुनाव के समय इसे नई ऊर्जा मिलती है.
कर्नाटक के चुनाव परिणाम को देखते हुए ये तो साफ है कि बीजेपी चुनाव से ठीक पहले अपने आखिरी प्रयास में भी लिंगायत समुदाय से आने वाले लोगों को रिझा पाने में ज्यादा समल नहीं हो पाई. अगर ऐसा होता तो लिंगायत बहुल इलाकों में पार्टी को और ज्यादा सीटें हासिल होतीं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस को बधाई दी है. उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं कर्नाटक में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को बधाई देता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी शुभकमानाएं उनके साथ है ताकि वो जनता की उम्मीदों पर खड़े उतरें.
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को कर्नाटक में पार्टी की हार के बाद कहा कि भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी, जहां पार्टी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथों सत्ता गंवाने वाली है.
कर्नाटक में जीत, 'भारत जोड़ो यात्रा' का परिणाम है. इस यात्रा का अमूर्त प्रभाव पार्टी को एकजुट कर रहा था, साथ ही कैडर को पुनर्जीवित कर रहा था और कर्नाटक चुनाव के लिए नए नैरेटिव को गढ़ रहा है. हम अब अपने वादों और गारंटी को जल्द से जल्द पूरा करने पर काम करने वाले हैं.
कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत को लेकर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और डीके शिवकुमार से खास बातचीत की. स्टालिन ने कांग्रेस की जीत के बाद कहा कि अब हमे एक साथ मिलकर 2024 में जीत के लिए काम करना होगा.
कांग्रेस कर्नाटक में निर्णायक जीत की ओर बढ़ रही है. कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना में भाजपा की हार तय नजर आ रही है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने लगभग हार मान ली है. बोम्मई ने कहा कि भाजपा कि प्रधानमंत्री और पार्टी कार्यकर्ताओं समेत सभी के प्रयासों के बावजूद इस चुनाव में अपनी छाप छोड़ने में विफल रही है
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है. कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन के साथी NCP प्रमुख ने इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शरद पवार ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की तुलना में कांग्रेस को दोगुनी सीटें आई हैं. कांग्रेस की इस बड़ी जीत का कारण जनता का साथ है. बीजेपी को जनता ने हरा दिया है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की इस बड़ी जीत का कारण सत्ता का दुरूपयोग और कड़ी प्रतिक्रिया थी कि हम प्रजा को तोड़कर शासन कर सकते हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस जीत को लेकर आज शाम पार्टी की बैठक बुलाई है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में राज्य के सीएम के नाम को लेकर चर्चा हो सकती है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की जीत जनता की जीत है. जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया है. हमें आगे बहुत कुछ करना है. हमें वादे निभाने हैं, हमारी 5 गारंटी हम पूरी करेंगे.
बीएस येदियुरप्पा बोले- हार-जीत भाजपा के लिए बड़ी बात नहीं है. 2 सीट से शुरुआत कर भाजपा आज सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. कार्यकर्ताओं को दुखी होने की जरूरत नहीं है. हम अपनी हार पर पुनर्विचार करेंगे. हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं और हमें वोट करने के लिए हम जनता का धन्यवाद करते हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हिमालय से लेकर समुद्र तक कांग्रेस ने सफलता हासिल की है, जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे, अब दक्षिण भारत भारतीय जनता पार्टी मुक्त हो गया है.
सीएम बोम्मई ने कहा कि हम देखेंगे कि क्या कमियां रह गई. कमियां दूर करके 2024 के चुनाव में उतरेंगे. सभी परिणाम आने के बाद हम विस्तृत विश्लेषण करेंगे और एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में हम विभिन्न स्तरों पर अपनी कमियों को देखेंगे उसमें सुधार करेंगे और इसे पुनर्गठित कर लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे
राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था, आज उसी का नतीजा कर्नाटक चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजापुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बसनगौड़ा पाटिल यतनाल कांग्रेस के अब्दुल हामिद खाजासाब मुशर्रफ से 7, 136 मतों से आगे हैं.
उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि अगर कांग्रेस कर्नाटक में जीत रही है तो यह PM मोदी और अमित शाह की हार है. अपनी हार को देखते हुए उन्होंने बजरंग बली को मैदान में उतारा, लेकिन उनकी गदा भाजपा पर ही पड़ गई. कर्नाटक में वही हो रहा है जो 2024 में होगा.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है. पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लहराया.
कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली को लेकर ज़बरदस्त प्रचार प्रसार हुआ था. जीत कांग्रेस की हो रही है तो कांग्रेस दफ्तर में बजरंग बली की पोशाक में कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार हुबली-धारवाड़-मध्य सीट से पीछे चल रहे हैं, वहीं राज्य के मंत्री सीएन अश्वथ नारायण मालेश्वरम से आगे चल रहे हैं.
रुझानों में कांग्रेस को बहुमत को लेकर कांग्रेस के दिल्ली और कर्नाटक समेत कई दफ्तरों में जश्न का माहौल है. बीजेपी और जेडीएस को रुझानों में काफी नुकसान दिख रहा है...
कर्नाटक में सभी 224 सीटों पर रुझान आ गए हैं, जिसमें कांग्रेस को बहुमत मिला है. वहीं बीजेपी और जेडीएस को नुकसान हुआ है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शिमला के जाखू हनुमान मंदिर में पूजा की और देश व कर्नाटक की जनता की सुख, समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
कर्नाटक के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. कांग्रेस 114 सीटों पर, बीजेपी 85 और जेडीएस 22 सीटों पर आगे चल रही है.
कर्नाटक के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 100 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं बीजेपी 83 और जेडीएस 23 सीटों पर आगे चल रही है.
कर्नाटक में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 81 सीटों पर, बीजेपी 63 और जेडीएस 17 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में कर्नाटक में बीजेपी 53 और कांग्रेस 52 और जेडीएस 17 सीटों पर आगे चल रही है.
शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. बीजेपी 31 और कांग्रेस 31 और जेडीएस 12 सीटों पर आगे चल रही है.
कर्नाटक चुनाव के नतीजों से पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि हमें अपने कामों पर भरोसा है, हमें बहुमत मिलेगा.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तहत मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर में साफ हो जाएगा कि कर्नाटक की सत्ता किसके हाथ आई. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसके लिए मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.