नई दिल्ली:
लद्दाख के कारगिल जिले की मस्जिद में भीषण आग लगने की खबर आ रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार आग कारगिल के द्रास स्थित जामिया मस्जिद में लगी है. इस आग में मस्जिद को काफी नुकसान पहुंचा है. सोशल मीडिया पर मस्जिद में लगी इस आग का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में मस्जिद के अंदर से आग की लपटें उठती दिख रही हैं. मस्जिद में आग लगने की जानकारी स्थानीय दमकल विभाग को दे दी गई है.
Featured Video Of The Day
Putin India Visit: प्लेन से निकलते ही PM मोदी से गले मिले पुतिन, NDTV पर पहली तस्वीर | India Russia














