कन्‍याकुमारी : 'द लैंड्स एंड' का सूर्योदय और सूर्यास्‍त होता है ख़ास, देखिए अद्भुत तस्‍वीरें

कन्‍याकुमारी (Kanyakumari) का सूर्योदय और सूर्यास्‍त हमेशा से ही खास होता है. सागर के किनारे से सूरज को देखने के लिए हजारों की संख्‍या में पर्यटक यहां आते हैं. आप भी देखिए कन्‍याकुमारी की ख़ास तस्‍वीरें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कन्‍याकुमारी:

तमिलनाडु (Tamil Nadu) का कन्‍याकुमारी (Kanyakumari) एक लोकप्रिय पर्यटन स्‍थल और तीर्थस्‍थल है. भारतीय उपमहाद्वीप के सबसे दक्षिणी सिरे पर मौजूद कन्‍याकुमारी कई मायनों में बेहद खास है. इसे 'द लैंड्स एंड' भी कहा जाता है और यह अपने अद्वितीय सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए प्रसिद्ध है. हम आपको कन्‍याकुमारी की कुछ अद्भुत तस्‍वीरें दिखा रहे हैं, जो आपको एक अलग दुनिया में ले जाएगी. सूर्योदय की यह तस्‍वीरें सुबह साढ़े 5 बजे से छह बजे के बीच ली गई हैं. 

नारंगी रंग के बैकग्राउंड और चट्टानों से टकराती समुद्री लहरों की आवाज के साथ कन्याकुमारी का सूर्योदय अलौकिक दिखता है.

यहां पर हर सुबह सूर्योदय को देखने के लिए भारी संख्या में लोग आते हैं.

शाम के वक्‍त जब सूर्य छिप जाता है तो तिरुवल्‍लुवर की रोशन होती प्रतिमा हमें एक अलग अहसास देती है. 

सुबह और शाम के साथ ही दिन में भी यहां का नजारा बेहद अलग होता है. 

बादलों से घिरा आकाश और जहां तक नजर जाए वहां तक फैला समुद्र अद्भुत शांति प्रदान करता है. 

समुद्र में विवेकानंद रॉक मेमोरियल को देखना भी बहुत खास होता है. 

यहां आकर्षण का केंद्र तट से दूर 41 मीटर (133 फीट) की तिरुवल्लुवर की प्रतिमा है.

यहां लोगों की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया जाता है. 

Topics mentioned in this article