रुड़की में फिर भड़के कांवड़िये, मामूली टक्कर के बाद अधिकारी की कार के साथ की तोड़फोड़

सड़क पर चल रहे कांवड़ियों से प्रशासन की कार हल्की से टच हो गई थी. इसके बाद कांवड़ियों ने प्रशासन की कार पर हमला बोल दिया. कांवड़ियों ने कार के साथ तोड़फोड़ की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सावन के पावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ियों का हंगामा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. रुड़की के बेल्दा गांव में कांवड़िों ने जिला प्रशासन की गाड़ी के साथ ही तोड़फोड़ कर दी है. इस घटना में जिला प्रशासन की गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है. 

बताया जा रहा है कि सड़क पर चल रहे कांवड़ियों से प्रशासन की कार हल्की से टच हो गई थी. इसके बाद कांवड़ियों ने प्रशासन की कार पर हमला बोल दिया. कांवड़ियों ने कार के साथ तोड़फोड़ की. स्थिति इतनी बिगड़ गई की कार के अंदर बैठे अधिकारी को मौके पर अपनी गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा. 

कांवड़ियों के हंगामे की ये कोई पहली घटना नहीं है. हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान भी बड़ा बवाल हो गया. हरिद्वार में गुरुवार को कांवड़ यात्रा के दौरान बहादराबाद थाना क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक कार (HR 11 R 3043 ब्रेज़ा) जल लेकर जा रहे कांवड़ियों को हल्की साइड लग गई. इस पर शिवभक्त भड़क उठे और कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी. कांवड़ियों ने सड़क पर गाड़ी में तोड़फोड़ की और लाठी-डंडों से हमले की बात कही जा रही है. वहीं दूसरी ओर रुड़की में भी मामूली टक्‍कर के बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने सड़क पर बवाल काटा. 

Advertisement

कार के शीशे तोड़े, लाठी-डंडे से हमला

आरोप है कि हरिद्वार में कांवड़ियों ने न सिर्फ कार के शीशे तोड़े, बल्कि चालक मुकेश (निवासी शामली) पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से जानलेवा हमला भी किया. साथ ही, हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की. सूचना पर बहादराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह घायल चालक को भीड़ से बचाकर चौकी शांतरशाह भेजा. उसे उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Case NDTV EXCLUSIVE: पुलिस को मिला राधिका का फ़ोन, कई बड़े खुलासे | Gurugram
Topics mentioned in this article