कार की टक्कर से कांवड़िये घायल, कांवड़ियों ने सहारनपुर-कुरुक्षेत्र हाइवे किया जाम, कार में लगाई आग

कांवड़ियों का आरोप था कि पुलिस ने आरोपी चालक को जानबूझकर भगा दिया. अफवाह यह भी फैली कि हादसे में घायल एक की मौत हो गई है. इससे कांवड़िये और भड़क गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Kanwar Yatra 2022 : कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क
सहारनपुर:

सहारनपुर कुरुक्षेत्र रोड पर रादौर में एक कार ने कांवड़ (Kanwar Yatra) लेकर जा रहे कांवड़ियों को टक्कर मार दी. इसमें करनाल के पस्ताना निवासी राकेश, चंदा व मुन्नी घायल हो गए. हादसे से गुस्साए कांवड़ियों ने रोड पर जाम लगा दिया. जमकर नारेबाजी करने लगे. पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह उग्र हो गए. आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने यहां से आरोपी चालक को भगा दिया. उग्र कांवड़ियों ने पहले कार को तोड़ डाला और फिर उसे सड़क के बीच में कर आग लगा दी. मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाया. डीएसपी सुभाष व डीएसपी रजत गुलिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. भारी पुलिस बल को देख कांवड़ियों ने जाम खोला.

करनाल के गांव पस्ताना के कांवड़िये राकेश, चंदा, मुन्नी व सूरज हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे थे. जब वह सहारनपुर कुरुक्षेत्र रोड पर रादौर में पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश में उन्हें होंडा सिटी कार ने टक्कर मार दी. इसमें चंदा, मुन्नी व राकेश गंभीर रुप से घायल हो गए. इस हादसे से गुस्साए कांवड़ियों ने रोड पर जाम लगा दिया. जाम लगने का पता लगते ही डीएसपी रजत गुलिया व डीएसपी सुभाष चंद्र पुलिस बल के पास पहुंचे. पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की. इसी बीच वहां से कार चालक निकल गया.

कांवड़ियों का आरोप था कि पुलिस ने आरोपी चालक को जानबूझकर भगा दिया. अफवाह यह भी फैली कि हादसे में घायल एक की मौत हो गई है. इससे कांवड़िये और भड़क गए. उन्होंने पुलिस के साथ अभद्रता की और सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. इतने में कुछ कांवड़िये उठे और कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी. उसे पहले सड़क के किनारे लगाया. बाद में कार को पलटते हुए सड़क के बीच में लेकर गए और आग लगा दी.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों के साथ भी कांवड़ियों की जमकर बहस हुई. कांवड़िये आरोपी चालक को मौके पर लेकर आने की मांग पर अड़े थे. मामला बिगड़ता देख अन्य थानों से पुलिस फोर्स बुलाई गई. भारी पुलिस बल देखकर कांवड़िये खुद ही वहां से हटने लगे. इसके बाद पुलिस ने होंडा सिटी कार की आग बुझाई और उसे सड़क के बीच से हटाकर यातायात सुचारू किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: PM Modi का चुनावी बिगुल, दिल्लीवालों को दी 4500 करोड़ की सौगात
Topics mentioned in this article