लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के नतीजे सामने हैं. BJP के नेतृत्व वाले NDA को 295 सीटें मिली हैं. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं, लेकिन उन्हें सरकार चलाने के लिए नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर निर्भर रहना होगा. हालांकि, हिमाचल प्रदेश में BJP ने हैट्रिक लगाई है. BJP ने हिमाचल की सभी 4 सीटें जीत ली हैं. 2014 और 2019 के इलेक्शन में भी BJP ने हिमाचल की सारी सीटें जीती थीं. BJP ने इस बार मंडी सीट से एक्ट्रेस कंगना रनौत को कैंडिडेट बनाया था. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को हरा दिया है. इसके अलावा हिमाचल की शिमला, हमीरपुर और कांगड़ा सीट पर भी BJP कैंडिडेट ने जीत हासिल की है.
मंडी लोकसभा सीट पर BJP के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी कंगना रनौत ने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 72 हजार से अधिक वोटों से हराया है. कंगना को यहां 5 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं.
कंगना रनौत ने किया पहला पोस्ट
कंगना रनौत ने पोस्टर शेयर किया, जिसमें वो मंडी के लोगों के साथ नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने लिखा- "मंडी के मेरे सभी परिवारजनों का दिल से आभार. इस पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार. ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की."
हमीरपुर संसदीय सीट पर अनुराग ठाकुर ने लगातार 5वीं जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के सतपाल रायजादा को करीब पौने 2 लाख वोटों से हराया. अनुराग ठाकुर ने अपनी जीत के लिए क्षेत्र की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में फैसला सुनाया है.
हिमाचल की शिमला संसदीय सीट से BJP के सुरेश कश्यप लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार और कसौली के मौजूदा विधायक विनोद सुल्तानपुरी को लगभग 90 हजार वोटों से मात दी. कांगड़ा सीट की बात करें, तो BJP को सबसे बड़ी सीट यहीं से मिली है. यहां पार्टी उम्मीदवार डॉ. राजीव भारद्वाज ने कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को 2.5 लाख वोटों से हराया है.
नीतीश, चिराग, चंद्रबाबू नायडू और जयंत चौधरी ने कैसे बचाई NDA की लाज, आंकड़ों से समझिए
Modi Ministers Results Live Updates: गिरिराज सिंह और स्मृति ईरानी पीछे चल रहे हैं, देखे लिस्ट ..