वाराणसी पहुंचे कंगना और अर्जुन रामपाल
वाराणसी:
अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, दिव्या दत्ता और एक्टर अर्जुन रामपाल वाराणसी पहुंचे. इस दौरान तीनों कलाकार बुधवार शाम श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन के लिए भी पहुंचे. कंगना की बहन रंगोली रनौत भी साथ में मौजूद रहीं. दशाश्वमेध घाट के बगल बृजरामा पैलेस से निकलकर धाकड़ फिल्म की पूरी टीम शाम को 4:00 बजे के आसपास विश्वनाथ कॉरिडोर पहुंची. वहां से विश्वनाथ कॉरिडोर को देखते हुए बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया.
मीडिया से रूबरू होते हुए कलाकारों ने बताया कि फिल्म धाकड़ के गाने में फिर से जिंदा होने की कहानी है. लिहाजा, इस गाने को बनारस के मणिकर्णिका घाट पर रिलीज किया गया. इस दौरान कलाकारों ने मां गंगा का पूजन-अर्चन भी किया. इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ कंगना रनौत की बहन भी उनके साथ थीं.
Featured Video Of The Day
Iran EXCLUSIVE Ground Report: ईरान में Reza Pahlavi के घर पहुंचा NDTV, रईसी देख हिल जाएगा दिमाग!














