इस बार भी हर घर तिरंगा अभियान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की ये अपील

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर लिखा, पीएम मोदी के आह्वाहन पर इस 9 से 15 अगस्त तक पुनः देशव्यापी #HarGharTiranga अभियान चलाया जायेगा. इस आप सब से अनुरोध है कि हम सभी देश की एकता और अखंडता के लिए अपने घरों पर तिरंगा फहराएं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों से 'हर घर तिरंगा' अभियान में भाग लेने की अपील की है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री मोदी के आह्वाहन पर इस 9 से 15 अगस्त तक पुनः देशव्यापी #HarGharTiranga अभियान चलाया जायेगा. इस आप सब से अनुरोध है कि हम सभी देश की एकता और अखंडता के लिए अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी को http://harghartiranga.com पर अपलोड करें.

गृहमंत्री ने भी हर घर तिरंगा अभियान में शिरकत की अपील की

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को लोगों से 'हर घर तिरंगा' अभियान में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि यह एक राष्ट्रीय आंदोलन बन गया है जो हर भारतीय में बुनियादी एकता को जागृत करता है. अमित शाह ने कहा कि नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहिए, उसके साथ एक सेल्फी लेनी चाहिए और 'हर घर तिरंगा' की वेबसाइट पर तस्वीर अपलोड करनी चाहिए.

Advertisement

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा त्याग, निष्ठा व शांति का प्रतीक है. हर घर तिरंगा अभियान आजादी के नायकों को याद करने, राष्ट्रप्रथम का संकल्प लेने और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने का माध्यम है. पीएम मोदी जी के आह्वान पर यह अभियान बीते दो वर्षों से जन-जन का अभियान बन गया है. आगामी 9 से 15 अगस्त तक आप भी अपने घरों में तिरंगा लहराकर वेबसाइट पर अपनी सेल्फी अपलोड करें.''

Advertisement

यूपी में 13 से 15 अगस्त तक हर घर फहराया जाएगा तिरंगा

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की.  इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जाएगा.  सीएम ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओं में काकोरी ट्रेन एक्शन अत्यंत महत्वपूर्ण है. प्रदेश सरकार काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव को पूरे राज्य में विभिन्न गतिविधियों के साथ वर्षपर्यंत धूमधाम से मनाएगी. इस वर्ष 13 से 15 अगस्त 2024 के मध्य प्रदेशव्यापी 'हर घर तिरंगा' अभियान आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र, ये Bill किए जा सकते हैं पेश