लालबाग के राजा के किए दर्शन और फिर... जासूस ज्योति मल्होत्रा के मुंबई दौरे को लेकर भी जांच शुरू

ज्योति मल्होत्रा 2023 और 2024 में कई दफा मुंबई गई थी. अपनी मंबुई यात्रा के दौरान उसने कई संवेदनशील इलाकों का दौरा किया था. बताया जा रहा है कि उसने वहां की तस्वीरें ली थी और वीडियो भी बनाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

ज्योति मल्होत्रा से मुंबई पुलिस भी करेगी पूछताछ

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जांच एजेंसियों की पूछताछ जारी है. इन सब के बीच अब ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं. NIA और दूसरी खूफिया एजेंसियों के साथ-साथ अब मुंबई पुलिस भी ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ करने वाली है. सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में ज्योति ने माना है कि उसने 2023 और 2024 में कई बार मुंबई का दौरा किया था. अपने मुंबई दौरे के दौरान उसने लालबाग के राजा के दर्शन किए थे. इस दौरान उसने कई अहम जगहों की तस्वीरें ली और वीडियो भी बनाया था. अब मुंबई पुलिस उससे पूछताछ कर इस बात का पता लगाने की कोशिश करेगी कि ज्योति ने उन तस्वीरों और वीडियो का आखिर किया क्या. 

सूत्रों के मुताबिक ज्योति जुलाई 2024 में लक्ज़री बस से मुंबई पहुंची थी. इसके बाद वो अगस्त 2024  में कर्णावती एक्सप्रेस से अहमदाबाद से मुंबई आई थी. इसके एक महीन बाद यानी उसी साल सितंबर में वो दिल्ली से एक और बार मुंबई गई थी. 2023 में वह गणपति उत्सव के दौरान ‘लालबाग के राजा' के दर्शन के लिए पहुंची थी और लाखों की भीड़ और पूरे इलाके का वीडियो रिकॉर्ड किया था.

विभिन्न एजेंसियों की जांच में पता चला था कि ज्योति ने अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कई वीडियो और फोटो डिलीट कर दिए थे. लेकिन इन तमाम फोटो और वीडियो को अब रिकवर कर लिया गया है. मुंबई पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ज्योति ने ये वीडियो किसे भेजे गए थे और इसमे क्या कुछ संवेदनशील जानकारी थी.

आपको बता दें कि हिसार पुलिस ने 16 मई को ज्योति मल्होत्रा को भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और सरकारी गोपनीय अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया था. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला था कि वो लंबे समय से संदिग्ध लोगों के संपर्क में थी और उसने उस दौरान कई तरह की जरूरी सूचनाएं उन्हें उपलब्ध भी कराई थी. इन दिनों ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी कई तरह की खबरें अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैल रही हैं. हिसार पुलिस ने  मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी खबरों का खंडन किया है. 

पुलिस ने साफ तौर पर कहा कि इस मामले में अभी जांच जारी है लेकिन जांच पूरी होने से पहले ही मीडिया और सोशल मीडिया पर ज्योति मल्होत्रा को लेकर जिस तरह की खबरें आ रही हैं. वो सही नहीं है. हम उन सभी खबरों का खंडन करते हैं. जांच के दौरान बहुत सी तथ्यहीन खबरें चलाई और फैलाई जा रही हैं, जो गलत है.इस वजह से इस मामले की जांच पर भी असर पड़ रहा है.हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि तमाम जांच एजेंसियों की जांच और पुलिस की तफ्तीश के दौरान अभी तक ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है जो ये साबित करे कि ज्योति किसी आतंकवादी संगठनों से संपर्क में थी.

Topics mentioned in this article