जनवरी में पहलगाम और फिर पाकिस्तान क्यों गई थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, उठ रहे कई सवाल

हिसार की रहने वाली ज्योति 'ट्रैवल विद-जो' नाम का एक यूट्यूब पर चैनल चलाती है, जिसमें उसके लाखों सब्सक्राइबर हैं. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

हरियाणा की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े होने का सनसनीखेज आरोप सामने आया है. हिसार पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति जनवरी महीने में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम गई थीं और वहां से एक गुप्त मिशन पर पाकिस्तान पहुंचीं. पुलिस के अनुसार, ज्योति का पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक अधिकारी दानिश के साथ संपर्क था, जो वहां की खुफिया एजेंसी से जुड़ा बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ज्योति की एक इंस्टाग्राम रील से पूरे मामले की परतें खुलीं. इस रील में पहलगाम की बर्फीली वादियों में उसे देखा जा सकता है.

हिसार पुलिस की टीम ने सोशल मीडिया गतिविधियों, कॉल डिटेल्स और यात्रा दस्तावेजों की गहराई से जांच की. जांच में यह भी सामने आया कि ज्योति भारत की संवेदनशील जानकारियां. पाकिस्तान को भेज रही थीं. माना जा रहा है कि इन जानकारियों में सीमावर्ती क्षेत्रों की स्थिति, सैन्य हलचल और सरकारी योजनाओं से जुड़ी गोपनीय फाइलें शामिल हैं.

कौन है ज्योति मल्होत्रा?

  • ज्योति के यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं. खुद को वह घुमक्कड़ बताती हैं. देश के कई हिल स्टेशनों में शूट किए गए वीडियो उनके इंस्टा और यूट्यूब अकाउंट पर हैं.  
  • ज्योति के चैनल पर पाकिस्तान से जुड़े वीडियो (jyoti malhotra youtuber pakistan
  • videos) ध्यान खींचते हैं. पाकिस्तान की तीन बार की ट्रिप के कई वीडियो  हैं. 
  • पाकिस्तानी जवानों, पुलिसवालों से उनकी नजदीकी ध्यान खींचती है. भारत की एक आम यूट्यूबर से इतनी गर्मजोशी की वजह क्या है?
  • उनके इंस्टा पर पाकिस्तान डे पर भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग की कुछ तस्वीरें भी हैं. पाकिस्तान की तरफ से उन्हें खास तौर पर न्योता दिया गया था.
  • ज्योति का पाकिस्तानी के उस उच्चायोग कर्मी के साथ भी तस्वीर वायरल है, जिसे भारत ने जासूसी के आरोप में पिछले दिनों निकाल दिया था.  
  • उसके यूट्यूब चैनल अकाउंट पर ‘इंडियन गर्ल इन पाकिस्तान', ‘इंडियन गर्ल एक्सप्लोरिंग लाहौर', ‘इंडियन गर्ल ऐट कटास राज टेंपल' और ‘इंडियन गर्ल राइड्स लक्जरी बस इन पाकिस्तान' जैसे पाकिस्तान यात्रा से जुड़े कुछ वीडियो पोस्ट किए गए हैं.


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack का गद्दार टीचर! | कौन है Mohammed Yusuf Kataria? | Top News | Breaking News
Topics mentioned in this article