Jumma Alvida Namaj Uttar Pradesh: यूं तो उत्तर प्रदेश में अलविदा की नमाज़ और ईद के लिए पूरे प्रदेश की पुलिस अलर्ट पर है और सभी जिलों में सड़क पर नमाज न होने देने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस भी ली है, लेकिन मेरठ की पुलिस ने तो ये फरमान जारी कर दिया है कि सड़क पर नमाज करने और कराने वालों के पासपोर्ट भी रद्द कर दिए जाएंगे और हथियारों के लाइसेंस भी. मेरठ पुलिस के इस फरमान जैसे रुख पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने नाराजगी जताई है.
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने गुरुवार को कहा कि ईद के लिए सभी धर्मगुरुओं से अपील की है कि लोग अपने आसपास की मस्जिद में नमाज पढ़ें. ईदगाह में पढ़नी है तो समय से आ जाएं, किसी भी सूरत ए हाल में रोड पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. पिछले साल भी केस दर्ज किया था. यदि किसी पर केस दर्ज होता है तो पासपोर्ट और लाइसेंस (आर्म) रद्द किए जा सकते हैं.
वहीं संभल के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने गुरुवार को कहा कि पारंपरिक ढंग से नमाज अदा करने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन दुर्घटनाएं रोकने के लिए छतों पर बड़ी संख्या में एकत्रित होने पर रोक लगाई गई है. जुमा (शुक्रवार) अलविदा की नमाज को लेकर तैयारियों पर संवाददाताओं से बातचीत में एएसपी ने कहा कि लोग शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करें, यह सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर और जोन के अंतर्गत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
उत्तर प्रदेश में अलविदा जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
उत्तर प्रदेश में अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. संभल शहर में सबसे ज्यादा चौकसी की जा रही है. इसके साथ अमरोहा, मेरठ, बरेली लखनऊ रायबरेली समेत तमाम शहरों में अलविदा की नमाज के लिए कड़े इंतजाम किए गए है. संवेदनशील इलाके में फोर्स तैनात है. सभी जगहों पर सोशल मीडिया से कड़ी निगरानी हो रही है.
सुरक्षा के मद्देनजर छत पर एकत्रित होने पर रोकःसंभल के एएसपी
संभल के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने कहा कि पारंपरिक ढंग से नमाज अदा करने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन दुर्घटनाएं रोकने के लिए छतों पर बड़ी संख्या में एकत्रित होने पर रोक लगाई गई है.
जुम्मे की आखिरी नमाज के लिए नागपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
महाराष्ट्र: रमजान के आखिरी जुम्मे को अलविदा की नमाज के दिन नागपुर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, क्योंकि महीने भर चलने वाला रमजान अपने आखिरी हफ्ते में है.
दिल्ली: रमजान के आखिरी जुम्मे को अलविदा की नमाज के लिए फतेहपुरी मस्जिद में तैयारियां तेज
दिल्ली: रमजान के आखिरी जुम्मे को अलविदा की नमाज के लिए फतेहपुरी मस्जिद में तैयारियां चल रही हैं, क्योंकि महीने भर चलने वाला रमजान अपने आखिरी हफ्ते में है.
मौलाना शहाबुद्दीन ने रमजान को सियासत से दूर रखने की अपील की
मौलाना शहाबुद्दीन ने मुस्लिम पर्सनल बोर्ड पर रमजान के पवित्र महीने को सियासत में घसीटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने अपनी कमजोर होती स्थिति को देखते हुए पहले दिल्ली के जंतर-मंतर पर और फिर पटना में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया. अब अलविदा की नमाज के दिन मुसलमानों से काली पट्टी बांधने के लिए कहा है. बोर्ड मुसलमानों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक फायदे के लिए करने की कोशिश कर रहा है.
AIMIM के दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमेई ने कहा अगर भंडारा और कांवड़ सड़क पर हो सकते हैं तो नमाज क्यों नहीं
AIMIM के दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमेई ने कहा कि ये मेरठ और संभल नहीं हैं. ये दिल्ली है यहां हर हाल में नमाज़ होगी. घर में, मस्जिद पर, छत पर और सड़क पर भी. अगर भंडारा और कांवड सड़क पर हो सकते हैं तो नमाज क्यों नहीं?
लखनऊ: अलविदा की नमाज को लेकर किसी तरह की कोई गड़बड़ न हो, इसे लेकर पुलिस अलर्ट है
आज रमजान का आखिरी जुमा है. अलविदा की नमाज को लेकर किसी तरह की कोई गड़बड़ न हो, इसे लेकर पुलिस अलर्ट है. लखनऊ में सुरक्षा बलों ने कई इलाकों में प्लैग मार्च किया. पुलिस अधिकारियों ने आने वालों त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ सकुशल निपटाने की अपील की. बताया जा रहा है कि ड्रोन कैमरों के जरिए संवेदनशील इलाकों पर नजर रहेगी.
यूपी के संभल में भी अलविदा की नमाज की तैयारियां पूरी
यूपी के संभल में भी अलविदा की नमाज की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. संभल के डीएम के मुताबिक तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सार्वजनिक स्थलों पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी. सभी ने इस पर सहमति भी जताई है.
मेरठ के एपसी आयुष विक्रम ने कहा सड़कों पर नमाज पड़ते पाए गए तो होगी कार्रवाई
यूपी में मेरठ के एसपी आयुष विक्रम सिंह ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति सड़कों पर नमाज पड़ता पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी. उसका पासपोर्ट और लाइसेंस जब्त कर लिए जाएंगे. कोर्ट से इजाजत के बाद ही उसका पासपोर्ट और लाइसेंस वापस मिलेगा. पुलिस ने मस्जिद के इमामों से कहा है कि वे लोगों से अनुरोध करें कि मस्जिदों में ही नमाज अदा करें.
उत्तर प्रदेश: अलविदा जुम्मा, चेटी चंद त्यौहार और ईद-उल-फितर के मद्देनजर 28 मार्च से 31 मार्च तक धारा 163 बीएनएसएस लागू की गई
उत्तर प्रदेश: अलविदा जुम्मा, चेटी चंद त्यौहार और ईद-उल-फितर के मद्देनजर 28 मार्च से 31 मार्च तक धारा 163 बीएनएसएस लागू की गई है.
यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने रमजान से पहले बड़े पैमाने पर कैदियों को माफी देने की घोषणा की
यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने फरवरी के अंत में रमजान से पहले बड़े पैमाने पर कैदियों को माफी देने की घोषणा की, जिसमें 1,295 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया गया और प्रधान मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने 1,518 कैदियों को क्षमादान दिया. रिहा किए गए लोगों में 500 से अधिक भारतीय नागरिक शामिल थे, जो भारत के साथ अपने संबंधों के लिए यूएई की निरंतर प्रतिबद्धता और न्याय और कूटनीति के प्रति इसके व्यापक दृष्टिकोण को उजागर करता है.
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आज अलविदा की नमाज पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने की अपील की है
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आज अलविदा की नमाज पर मुस्लिम लोगों से वक्फ बिल के खिलाफ काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने की अपील की है. ईद से पहले आज आखिरी जुमे की नमाज है. बोर्ड लगातार वक्फ बिल का विरोध कर रहा है.