जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में 12-17 आयुवर्ग पर कोविड वैक्सीन ट्रायल की अनुमति मांगी है. दरअसल, जॉनसन एंड जॉनसन का कहना है कि वह कोविड -19 वैक्सीन की सुविधा को विश्व में समान रूप पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. बच्चों के लिए वैक्सीन की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 17 अगस्त 2021 को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) को आवेदन भेजकर 12-17 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए वैक्सीन के ट्रायल की अनुमति मांगी है.
जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा जारी बयान के मुताबिक- कोरोना से बचाव और हर्ड इम्यूनिटी के लिए जरूरी है कि कोविड-19 वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल से जुड़े काम आगे बढ़ते रहें. कोविड-19 वैक्सीन को सभी आयु वर्गों के लिए सामान रूप से सुलभ बनाने के इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए पूरी तरह जुटे हैं और प्रतिबद्ध हैं.
बता दें कि इसी महीने अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन को भारत में आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई थी. स्वास्थ्य मंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. अब तक भारत में कुल पांच कोरोना वैक्सीन को अनुमति दी गई है. इसमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल हैं. इसके अलावा रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी को भी आपात इस्तेमाल के तहत स्वीकृति दी जा चुकी है. इसे लेकर कंपनी ने कहा था कि बायोलॉजिकल ई जॉनसन एंड जॉनसन के ग्लोबल सप्लाई चेन नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा, जो सरकारों, स्वास्थ्य अधिकारियों और Gavi और COVAX सुविधा जैसे संगठनों के साथ व्यापक सहयोग और साझेदारी के माध्यम से अपने जो Covid-19 वैक्सीन Janssen की आपूर्ति करने में मदद करेगा.