प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
सेना (Army) के छह दिन से लापता कैप्टेन अंकित गुप्ता (Captain Ankit Gupta) का शव मिल गया है. सेना के स्पेशल फ़ोर्स के अंकित ने जोधपुर (Jodhpur) में ट्रेनिंग के दौरान अपने तीन साथियों के साथ तख्त सागर झील पर हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई थी. इस दौरान झील से तीन जवान तैरकर बाहर आ गए लेकिन अंकित गहरे पानी में फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए.
पिछले छह दिनों से थल सेना की गोताखोर टीम और नौसेना के मार्कोस उनको खोजने के लिए तलाशी अभियान में जोर शोर से जुटी थी. आखिरकार उनको आज अंकित का शव मिल गया. 150 से ज़्यादा जवान खोजबीन में लगे हुए थे.
जिस जगह पर कैप्टेन अंकित ने हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई वहां की गहराई करीब 50 फीट थी. गुड़गांव के रहने वाले अंकित की शादी को दो महीने भी नहीं हुए थे और परिजनों को ऐसी बुरी खबर सुनने को मिली.
Featured Video Of The Day
Hindu Temple Attack को लेकर S Jaishankar ने कहा- Canada में चरमपंथी ताकतों को मिल रही राजनीतिक पनाह