JNU हिंसा पर दिल्ली पुलिस की थ्योरी सवालों के घेरे में, क्या कुछ छिपाने की हो रही है कोशिश

जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई और कुछ तथ्य रखने की कोशिश की.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
JNU हिंसा पर दिल्ली पुलिस की ओर से शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जेएनयू हिंसा मामला
दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
वामपंथी छात्रों पर लगाए आरोप
नई दिल्ली:

जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई और कुछ तथ्य रखने की कोशिश की. लेकिन दिल्ली पुलिस  अधूरी तैयारियों के साथ मीडिया के सामने पहुंची थी. पुलिस ने दोनों पक्षों के हमलावरों के फ़ोटो जारी किए. उसमें एक फ़ोटो पर पुलिस नाम किसी का ले रही थी और दिखा किसी और को रही थी. इसके अलावा पुलिस पर भेदभाव का भी आरोप लगा क्योंकि उसने वामदलों के आरोपी हमलावरों का नाम लिया लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का नाम लेने से परहेज़ किया. एक वीडियो में 5 जनवरी को दोपहर 3:45 बजे नक़ाब पहने कुछ छात्र दिख रहे हैं जो शायद पेरियार हॉस्टल जा रहे थे. इनके साथ जेनयू छात्र संघ की अध्यक्षा आइशी घोष भी है. हालांकि वीडियो में सब ख़ाली हाथ हैं और बिना हथियार के. दूसरी तरफ़ नक़ाब पहने एक भीड़ हथियार लिए रात में आई और उसने साबरमती होस्टल पर हमला किया. ऐसा कहा जा रहा है कि ये हमला दिन में किए गए हमले के बदले में किया गया है. दूसरा हमला काफ़ी उग्र था. आइशी और एक प्रोफ़ेसर के सिर पर चोटें आई और कुल 36 लोग घायल हुए.

बैठकों के बाद एचआरडी मंत्रालय ने JNU के छात्रों से कहा- बुनियादी मांग पर सहमत, आंदोलन खत्म करिये

चश्मदीदों का कहना है कि हमला ABVP द्वारा कराया गया है. कुछ समय बाद ABVP सदस्यों की कुछ तस्वीरें सामने आई जिसमें वे लाठियों के साथ कैंपस में देखे जा रहे हैं. इससे उनके इसमें शामिल होने की आशंका और मज़बूत होती है. लेकिन जब पुलिस ने पहली बार जेएनयू हिंसा में शामिल आरोपियों के बारे में बताया, उनका इशारा लेफ्ट की तरफ था.  पुलिस ने कुल 9 लोगों का नाम लिया जिनमें से 7 लोग लेफ्ट से है. उनमें से एक आइशी घोष हैं जो कि जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष हैं. पुलिस ने योंगेंद्र भारद्वाज की भी  एक तस्वीर जारी की है जो जेनयू में एबीवीपी के सदस्य हैं और कहा जा रहा है कि इन्होंने ही  इस हमले की योजना बनाई थी. एक और छात्र की तस्वीर जारी की गई है और इसे विकास पटेल बताया गया है, जो कि गलत है. इस छात्र का नाम शिव पूजन है, जो कि एबीवीसी से जुड़ा है.

Advertisement

जेएनयू के कुलपति की भाषा बोल रही है दिल्ली पुलिस: जेएनयूएसयू

Advertisement

जांच पर उठे सवालों और सोशल मीडिया में आलोचना झेलने के बाद पुलिस ने थोड़ी देर बाद विकास पटेल की सही तस्वीर जारी की. लेकिन इसके बाद पुलिस की थ्योरी पर कई सवालों के घेरे में है. अगर पुलिस तमाम लेफ़्ट छात्र संगठनों के नाम ले रही है तो ABVP का नाम क्यों नहीं ले रही और दूसरा कि पुलिस 5 तारीख़ को जो नक़ाबपोश जेएनयू में दाख़िल हुए उनके बारे पुलिस अब तक कोई जानकारी क्यों नहीं दे रही.  

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : JNU - क्या ABVP को बचा रही है सरकार और दिल्ली पुलिस?​

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: युद्ध की घोषणा कौन और कब करता है? जानिए डिफेंस एक्सपर्ट ने क्या बताया
Topics mentioned in this article