झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने 'अयोग्यता मामले' में कांग्रेस के तीन गिरफ्तार विधायकों की सुनवाई टाली

झारखंड (Jharkhand) के विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो (Ravindra Nath Mahato) ने जमानत की शर्तों के कारण कोलकाता में फंसे कांग्रेस के तीन विधायकों की सुनवाई गुरुवार को पांच सितंबर तक के लिए टाल दी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मामले में विधायकों को दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य ठहराया गया था.
रांची:

झारखंड (Jharkhand) के विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो (Ravindra Nath Mahato) ने जमानत की शर्तों के कारण कोलकाता में फंसे कांग्रेस के तीन विधायकों की सुनवाई गुरुवार को पांच सितंबर तक के लिए टाल दी. इस मामले में विधायकों को दल-बदल विरोधी कानून (Anti-Defection law) के तहत अयोग्य ठहराया गया था. कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र भेजकर इरफान अंसारी, नमन बिक्सल कोंगारी और राजेश कच्छप को विधायकों के रूप में अयोग्य घोषित करने की मांग की थी. इन्हें 30 जुलाई को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किया गया था और लगभग 49 लाख रुपये नकदी बरामद की गई थी. ये फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली सरकार में साझीदार कांग्रेस ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायकों को 10-10 करोड़ रुपये और मंत्री पद की पेशकश करके हेमंत सोरेन नीत सरकार को गिराने की कोशिश कर रही थी. विधानसभा अध्यक्ष ने तीनों विधायकों से जवाब मांगा है. अध्यक्ष को एक ई-मेल में तीनों विधायकों ने अनुरोध किया कि ‘वर्चुअल मोड' में कार्यवाही में शामिल होने के लिए उनके पास लैपटॉप या स्मार्टफोन तक पहुंच नहीं है क्योंकि वे अपनी जमानत शर्तों के कारण कोलकाता में फंसे हैं. उन्होंने 10 नवंबर तक कोलकाता में रहने के लिए अंतरिम जमानत की शर्तों को हटाए जाने तक कार्यवाही स्थगित करने का अनुरोध किया है.

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 17 अगस्त को विधायकों को तीन महीने के लिए अंतरिम जमानत देते हुए उनसे इस अवधि के दौरान कोलकाता नगर निगम की सीमा के भीतर रहने का निर्देश दिया. विधायकों की अंतरिम जमानत 17 नवंबर तक जारी रहेगी और मामले पर 10 नवंबर को फिर से उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी. गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष के ट्रिब्यूनल में जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के वकील उज्जवल आनंद ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार ऐसी सुनवाई तीन महीने के भीतर पूरी हो जानी चाहिए.

Advertisement

आनंद ने तीनों पर देरी करने के हथकंडे का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि वे ऑनलाइन कार्यवाही में शामिल होने के लिए स्मार्टफोन का खर्च नहीं उठा सकते. तीन विधायकों को 30 जुलाई को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पंचला में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर उनके वाहन को रोके जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था और कार से लगभग 49 लाख रुपये नकदी बरामद की गई थी. विधायकों ने दावा किया कि यह रकम झारखंड में एक आदिवासी त्योहार को लेकर साड़ी खरीदने के लिए थी. मामले की जांच बाद में पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारियों ने राज्य सीआईडी को सौंप दी. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को भाजपा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दल-बदल विरोधी आरोपों से संबंधित एक अन्य मामले में सुनवाई पूरी की और फैसला सुरक्षित रख लिया.

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट से क्या चाहते हैं देश के Startups? | Nirmala Sitharaman | NDTV India
Topics mentioned in this article