झारखंड: देवघर में छापेमारी कर पुलिस ने 5 किलो गांजा किया बरामद किया, चार गिरफ्तार

झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) जिले के विभिन्न स्थानों पर तथा पड़ोसी दुमका जिले में छापेमारी कर पुलिस ने करीब पांच किलो गांजा (Ganja) एवं सवा लाख रुपया नकद बरामद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कुमार ने बताया कि पुलिस इन सभी मामलों की विस्तृत जांच कर रही है.
देवघर:

झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) जिले के विभिन्न स्थानों पर तथा पड़ोसी दुमका जिले में छापेमारी कर पुलिस ने करीब पांच किलो गांजा (Ganja) एवं सवा लाख रुपया नकद बरामद किया है. इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बरामद नशीले पदार्थ की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गयी है. देवघर सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पवन कुमार ने आज यहां प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 16 सितंबर को जिले के कुण्डा, देवीपुर एवं नगर थाना क्षेत्र में तथा दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 4.82 किलोग्राम गांजा के अलावा 1,27,210 रूपया नकद बरामद किया.

अधिकारी ने बताया कि इस बरामदगी के सिलसिले में मुख्य गांजा तस्कर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुमार ने बताया कि पुलिस इन सभी मामलों की विस्तृत जांच कर रही है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai Firing BREAKING: नवी मुंबई में D Mart के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल
Topics mentioned in this article