झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) जिले के विभिन्न स्थानों पर तथा पड़ोसी दुमका जिले में छापेमारी कर पुलिस ने करीब पांच किलो गांजा (Ganja) एवं सवा लाख रुपया नकद बरामद किया है. इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बरामद नशीले पदार्थ की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गयी है. देवघर सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पवन कुमार ने आज यहां प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 16 सितंबर को जिले के कुण्डा, देवीपुर एवं नगर थाना क्षेत्र में तथा दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 4.82 किलोग्राम गांजा के अलावा 1,27,210 रूपया नकद बरामद किया.
अधिकारी ने बताया कि इस बरामदगी के सिलसिले में मुख्य गांजा तस्कर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कुमार ने बताया कि पुलिस इन सभी मामलों की विस्तृत जांच कर रही है.