झारखंड: हजारीबाग में NTPC के DGM की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, ऑफिस जाते समय किया हमला

NTPC DGM Murder in Hazaribagh: शनिवार सुबह हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से आस-पास में सनसनी का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

NTPC के DGM कुमार गौरव जिनकी हजारीबाग में गोली मारकर की गई हत्या.

NTPC DGM Murder in Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां NTPC के DGM की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार वारदात शनिवार सुबह की है. मृतक की पहचान कुमार गौरव के रूप में हुई है. कुमार गौरव NTPC कोल परियोजना के केरेडारी में डिस्पैच डिपार्टमेंट के DGM के पद पर तैनात थे. कुमार गौरव बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले बताए जा रहे है. उनकी गाड़ी को घेरकर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

बताया गया कि यह घटना हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा के पास हुई गई. घायल अवस्था में डीजीएम कुमार गौरव को आरोग्य अस्पताल में ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  NTPC के DGM पर गोली चलने की खबर मिलने के साथ ही स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. 

ऑफिस जाते समय हुआ हमला, पीठ में लगी गोली

मिली जानकारी के अनुसार NTPC के DGM कुमार गौरव पर हमला उस समय हुआ जब वो शनिवार सुबह अपने ऑफिस के लिए घर से निकले थे. वो ऑफिस की स्कॉर्पियो में सवार थे. उसी दौरान हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा के पास अज्ञात बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी. बताया जाता है कि गोली कुमार गौरव के पीठ में लगी.

हजारीबाग में NTPC के DGM की हत्या, देखें घटनास्थल की तस्वीरें 

इस घटना से आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस बदमाशों की धर-पकड़ में जुटी है. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी जारी है.

Advertisement

इस घटना के बारे में एनटीपीसी कर्मचारी यूनियन से जुड़े एक नेता ने कहा कि यह घटना एनडीटीपी के कर्मचारियों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़ा करती है. उन्होंने कहा एनटीपीसी से मृतक डीजीएम के परिवार के भरण-पोषण सहित मुआवजे की मांग की है.  

Advertisement

बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर मारी गोली

बताया गया कि शनिवार सुबह जब डीजीएम कुमार गौरव ऑफिस जा रहे थे, तभी कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक के पास बाइक से अपराधियों ने उनके वाहन को ओवरटेक करते हुए उन पर गोली चला दी. आनन फानन में उन्हें आरोग्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. 

Advertisement